अमरावती

2 करोड का हल निकला लेकिन निधि अटकी

गट ‘ब’ काम की स्थगिति हटाई लेकिन शेष क्यों नहीं?

अमरावती/दि.4– जिला परिषद की तरफ से ग्राम विकास के पास प्रस्तुत किए गए वर्ष 2021-22 में गट ‘ब’ से 6 करोड रुपए के विकास काम मंजूर किए गए थे. इन मंजूर कामों को फिर से सत्ता पर आए सरकार ने स्थगिति दी रहने जिले में 8 में से एक ही निर्वाचन क्षेत्र के गट ‘ब’ के काम से स्थगिति उठाई गई है. लेकिन शेष निर्वाचन क्षेत्र की स्थगिति कायम रहने से आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है.
जिला परिषद निर्माण विभाग के जरिए हर वर्ष ग्रामीण इलाकों में लेखशीर्ष 3054-2419 अंतर्गत गट ‘ब’ में विविध विकास काम का प्रस्ताव वर्ष 2021-22 में प्रस्तुत किया गया. इसे राज्य सरकार की मंजूरी भी मिली. ऐसे में महाविकास आघाडी सरकार गिर गई. नई शिंदे-फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में आते ही सरकार ने 1 अप्रैल 2021 से मंजूर कामों को स्थगिति के आदेश दिए. इस कारण 6 करोड रुपए के काम अटक गए थे. ऐसे में गट ‘ब’ के 6 करोड के काम में से एक निर्वाचन क्षेत्र के 2 करोड रुपए के सडक, पुल दुुरुस्ती के काम से स्थगिति उठाने का पत्र 29 दिसंबर को जिला परिषद को ग्राम विकास विभाग के कार्यासन अधिकारी के हस्ताक्षर से प्राप्त हुआ. विशेष यानी निर्माण विभाग ने गट ‘ब’ के सभी विकास काम की मंजूरी के मुताबिक निविदा प्रक्रिया चलाई. परिणामस्वरुप 2 करोड के काम की स्थगिति उठाने का आदेश पहुंचने से इस निर्वाचन क्षेत्र के विकास काम का शुभारंभ करने के आदेश दिए गए और काम भी शुरु हो गए है. लेकिन 4 करोड के काम स्थगिति आदेश के कारण अटके पडे है.

Related Articles

Back to top button