अमरावतीमुख्य समाचार

2 दिसं. को उज्जैन से अमरावती रवाना होगा भक्ति-शक्ति कलश

सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा द्वारा किया जाएगा कलश पूजन

* 13 दिन की यात्रा के बाद कलश पहुंचेगा अमरावती
* 15 को मंगल कलश यात्रा में शामिल किया जाएगा
* भक्ति-शक्ति कलश में है रामजन्मभूमि व हनुमान गढी की मिट्टी
* पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा के तहत कलश होगा स्थापित
अमरावती/दि.30 – स्थानीय छत्री तालाब के पास जिले की सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा की संकल्पना से हनुमान चालिसा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हनुमानजी की 111 फीट उंची मूर्ति स्थापित की जा रही है और इस परिसर को हनुमान गढी के तौर पर विकसित किया जा रहा है. जिसके लिए आगामी 16 से 20 दिसंबर तक इस परिसर में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. इसी आयोजन के मद्देनजर विधायक रवि राणा ने खुद अयोध्या जाकर श्रीराम जन्मभूमि एवं पवित्र हनुमान गढी की मिट्टी को संकलित किया था और इस पवित्र मिट्टी से भरे कलश को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देेवेंद्र फडणवीस एवं हनुमान गढी के महंत राजूदास महाराज ने विधायक रवि राणा के सुपुर्द किया था. जिसे भक्ति-शक्ति रथ के जरिए श्री क्षेत्र उज्जैन लाकर श्री महाकाल मंदिर में लाकर रखा गया था. जहां पर परसो शनिवार 2 दिसंबर को सुबह 7 बजे हजारों भाविकों की उपस्थिति में राणा दम्पति द्वारा पवित्र कलश का पूजन किया जाएगा. जिसके बाद यह पवित्र कलश भक्ति-शक्ति रथ पर विराजित करते हुए अमरावती के लिए रवाना किया जाएगा.
इस संदर्भ में दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार 2 दिसंबर को सुबह राणा दम्पति महाकाल मंदिर प्रांगण पहुंचेगे. जहां पर उनके हाथों भगवान श्री महाकाल की महापूजा व अभिषेक होंगे. पश्चात सुबह 9 बजे पवित्र कलश का पूजन करते हुए राणा दम्पति द्वारा पवित्र कलश को अपने सिर पर रखकर महाकाल मंदिर की परिक्रमा की जाएगी और सुबह 10 बजे पवित्र कलश को भक्ति-शक्ति रथ पर विराजित किया जाएगा. इस अवसर पर सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा द्वारा सभी संतों-महंतों व गणमान्यों का सत्कार करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित किया जाएगा. जिसके उपरान्त सुबह 11.30 बजे यह रथयात्रा इंदौर होते हुए ओंकारेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगी तथा खंडवा से होते हुए अमरावती जिले में धारणी मार्ग से प्रवेश करेंगी. जहां पर क्षेत्र के आदिवासी समाजबंधुओं द्वारा रथयात्रा का स्वागत किया जाएगा. इसके उपरान्त यह रथयात्रा धारणी, चिखलदरा, परतवाडा, अचलपुर, अंजनगांव सुर्जी, दर्यापुर, भातकुली, तिवसा, चांदूर बाजार व बडनेरा होते हुए आगामी 15 दिसंबर को अमरावती पहुंचेगी तथा 15 दिसंबर को अमरावती के जिला स्टेडियम से निकलने वाली भव्य मंगल कलश यात्रा में भक्ति-शक्ति कलश रथयात्रा को भी शामिल किया जाएगा. बता दें कि, जिला स्टेडियम से निकलने वाली भव्य मंडल कलश यात्रा में करीब 1 लाख महिलाएं व युवतियां मंगल कलश धारण कर शामिल होंगी और यह मंगल कलश यात्रा जिला स्टेडियम से निकलकर छत्री तालाब स्थित हनुमान गढी मंदिर परिसर पहुंचेगी. जहां पर अगले दिन से यानि 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा का आयोजन होगा.
उल्लेखनीय है कि, सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के उज्जैन दौरे की मध्यप्रदेशवासियों द्वारा बडी उत्सुकता से प्रतिक्षा की जा रही है तथा उज्जैन सहित इंदौर शहर में जगह-जगह पर राणा दम्पति के स्वागत हेतु सैकडों फ्लैक्स लगे हुए है और भगवा पताकाएं सजायी गई है. इन सभी कार्यक्रमों के नियोजन एवं पूर्व तैयारियों हेतु युवा स्वाभिमान पार्टी के जिलाध्यक्ष जितू दुधाने, राणा दम्पति के निजी सचिव अविनाश काले व सोशल मीडिया प्रभारी खुश उपाध्याय सहित राणा दम्पति के नजदीकी दिनेश सेठिया विगत 4 दिनों से इंदौर व उज्जैन में मौजूद है तथा प्रत्येक तैयारी पर ध्यान दे रहे है.

Related Articles

Back to top button