अमरावती

निम्नसाखली बांध में डूबकर 2 की मौत

 दादी की दशक्रिया विधि करने गये थे दोनोें

नांदगांव खंडेश्वर/प्रतिनिधि दि.31 – यहां से पास ही स्थित मंगरूल चवाला पुलिस थाना अंतर्गत खानापुर गवली स्थित निम्नसाखली बांध के पास से होकर बहनेवाली नदी में डूब जाने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों के नाम मनीष दिलीप टोम्पे व ईश्वर रामराव टोम्पे बताये गये है. ये दोनोें ही अपने परिजनों के साथ अपनी दिवंगत दादी ममताबाई टोम्पे की दशक्रिया विधि पूर्ण करने हेतु यहां पर पहुंचे थे और दशक्रिया विधि पूर्ण करते समय जैसे ही नहाने के लिए नदी में उतरे, तो पानी की तेज धार में बह गये और डूब जाने की वजह से दोनों की मौत हो गई. ऐसे में टोम्पे परिवार पर दु:खों का पहाड टूट पडा है.

Back to top button