अमरावतीमुख्य समाचार
परीक्षा के मुहाने पर 2 से विद्यापीठ कर्मचारियों की हडताल

अमरावती/दि.26 – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की सीबीसीएस शितकालीन नियमित विद्यार्थियों की परीक्षा कल बुधवार 25 जनवरी से 16 फरवरी के बीच ली जा रही है. मगर विद्यापीठ और महाविद्यालय के कर्मचारियों के ने राज्य शासन से प्रलंबित विभिन्न मांगों को पूरी करने के लिए 2 फरवरी को परीक्षा के कामकाज पर बहिष्कार डालते हुए काम बंद आंदोलन की चेतावनी दी है. जिससे विद्यापीठ की सीबीसीएस शितकालीन परीक्षा पर बडा विपरीत परिणाम होगा. ठेका कर्मचारियों के भरोसे पर परीक्षा का काम संभव नहीं है, ऐसा कहा जा रहा है.