अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस के जाल में फंसे 2 गांजा तस्कर

4 लाख रुपए मूल्य का साढे 12 किलो गांजा जब्त

* सीपी रेड्डी ने पत्रवार्ता में दी कार्रवाई की जानकारी
अमरावती/दि.8 – बीती रात शहर पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि, 2 लोग रहाटगांव रोड से पंचवटी चौक की ओर गांजे की खेप लेकर आ रहे और यह गांजे की खेप एनझेडआर-1000 लिखी हुई थैली में रखी गई है. सूचना देने वाले व्यक्ति ने गांजा ला रहे दोनों लोगों का नाम व हुलिया भी पुलिस को दिया था. जिसके चलते पुलिस ने वेलकम प्वॉइंट के पास अपना जाल बिछाया और संदेह के आधार पर 2 लोगों को अपने कब्जे में लेते हुए उनके पास से एनझेडआर-1000 लिखी हुई थैली में रखा 12.360 किलो गांजा बरामद किया. बरामद किए गए माल का मूल्य लगभग 4 लाख रुपए के आसपास आंका गया है. इस आशय की जानकारी शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी द्बारा आज अपने कार्यालय में बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
इस पत्रवार्ता में सीपी रेड्डी ने बताया की हिरासत में लिए गए 2 आरोपियों के नाम अताउर रहमान मोहम्मद शमू (27, चुनारपुरा, शिरजगांव कस्बा, चांदूर बाजार) तथा एजाज खान उर्फ अज्जू सलीम खान (27, गुलिस्ता नगर) हैं. यह दोनों ही कपडे की थैली में 2-2 किलो वजन वाले गांजे के 6 बंडल लेकर रहाटगांव से पंचवटी चौक की ओर आ रहे थे. जिन्हें वेलकम प्वॉइंट पर पहले से जाल बिछाकर बैठी पुलिस पार्टी ने रात 9.45 बजे के आसपास अपनी हिरासत में लिया और गांजे की बरामदगी के बाद माल सहित दोनों आरोपियों को गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया गया. जहां पर दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट-1985 की धारा 20, 22 व 29 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल के आदेशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे व अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के मार्गदर्शन में एपीआई योगेश इंगले, पोहेकां अजय मिश्रा व शैलेश भगत, नापोकां दिनेश नांदे व नीलेश येरणे, पोकां अमोल बहाद्दरपुरे, राजीक रायलीवाले व निखिल गेडाम तथा फोटो ग्राफर सुधीर गुडधे द्बारा की गई.

* प्रत्येक अपराधिक मामले के टॉप-20 की बनेगी लिस्ट
– शहर में बीट स्तर पर चलेगा कोम्बिंग ऑपरेशन
इस पत्रवार्ता में शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने बताया कि, शहर में अपराधियों की नकेल कसने के लिए व्यापक स्तर पर कोम्बिंग ऑपरेशन चलाया जाएगा और बीट स्तर पर आरोपियों की तलाश की जाएगी. इसके साथ ही बीट सिस्टीम मेें कुल 94 मुद्दे तय किए गए है. जिसके तहत हर तरह के अपराधिक मामलों में नामजद रहने वाले 20-20 टॉप अपराधियों की सूची तैयार की जाएगी. जिनसे निपटने की पूरा खाका शहर पुलिस द्बारा तैयार किया गया है. इसके अलावा शहर पुलिस द्बारा शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले नामांकित व गणमान्य लोगों की भी सूची तैयार करते हुए शहर में स्थित अलग-अलग धार्मिक स्थलों व उनके विश्वस्तों की सूची भी तैयार की जाएगी. जिनके साथ शहर पुलिस द्बारा समय-समय पर संवाद स्थापित करते हुए शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इसके अलावा होटल, लॉज व सायबर कैफे की सूची बनाने के साथ ही मोहल्ला कमिटीयों का गठन किया जाएगा. साथ ही नियमित तौर पर बीट मार्शल की बैठक भी बुलाई जाएगी.

* क्रिकेट सटोरियों पर रहेगी कडी नजर
इस पत्रवार्ता में सीपी रेड्डी ने यह भी बताया कि, अलग माह से आयपीएल के टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का सीजन शुरु होने जा रहा है. चूंकि आयपीएल की क्रिकेट मैचों पर बडे पैमाने पर ऑनलाइन सट्टा खेला जाता है और अमरावती शहर में भी कई क्रिकेट बुकी व सटोरिए सक्रिय रहते है. ऐसे में शहर पुलिस द्बारा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलने वालों व लगाने वालों पर भी कडी नजर रखी जाएगी. साथ ही इसे लेकर आवश्यकता नुसार कार्रवाई भी की जाएगी.

* विक्की उर्फ सलीम ठाकुर के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई
इसी पत्रवार्ता में यह जानकारी भी दी गई कि, सातुर्णा झोपडपट्टी परिसर में रहने वाले कुख्यात अपराधी विक्की उर्फ सलीम उर्फ विक्रम किशोरसिंह ठाकुर (30) को एमपीडीए एक्ट के तहत 1 वर्ष के लिए जेल में स्थानबद्ध कर दिया गया है. विक्की ठाकुर के खिलाफ राजापेठ पुलिस थाने में कई गंभीर किस्म के अपराध दर्ज है और वह आए दिन कानून व व्यवस्था की स्थिति को चुनौति देते हुए नियमों का उल्लंघन करता है. जिसके चलते पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने विक्की ठाकुर के खिलाफ एमपीडीए एक्ट के तहत कार्रवाई करने के आदेश गत रोज ही जारी किए थे. जिसके तहत राजापेठ पुलिस ने विक्की ठाकुर को अपनी हिरासत में लेकर उसे एक वर्ष हेतु स्थानबद्ध करने हेतु जेल रवाना किया.

Related Articles

Back to top button