अमरावती/दि.6– मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. प्रवीण आष्टीकर तथा उपायुक्त डॉ. सिमा नैताम के आदेश पर शहर में प्लास्टिक बंदी अभियान शुरु है. इस अभियान के तहत आज शहर के दस्तुर नगर परिसर में 2 किलो प्लास्टिक पन्नी जब्त कर दुकानदार पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया. क्षेत्र में आम नागरिकों से प्लास्टिक की पन्नियों का इस्तेमाल नहीं करने की अपील भी मनपा द्बारा की गई.
आज सुबह शहर के पूर्व झोन क्र. 3 अंतर्गत दस्तुर नगर परिसर में प्लास्टिक बैग प्रतिबंध अभियान चलाया गया. ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरिक्षक के. हडाले, स्वास्थ्य निरिक्षक पंकज तट्टे, शैलेश डोंगरे, आशिष सहारे, सागर इंगोले, शक्ति पिवाल की उपस्थिति में चलाये गये प्लास्टिक प्रतिबंधक अभियान में दस्तुर नगर के एक दुकान में 2 किलो प्लास्टिक की पन्नियां बरामद की गई.