अमरावतीमुख्य समाचार

दुपहिया हादसे में 2 की मौत, 1 घायल

वर्धा में आष्टि के निकट हुआ हादसा

अमरावती /दि.16- गत रोज वर्धा जिले में रहने वाले 3 युवक दुपहिया पर ट्रिपल सीट सवार होकर मोर्शी के निकट निंभोरा स्थित अप्पर वर्धा बांध पर घुमने-फिरने के लिए आए थे. जहां से दुपहिया पर ट्रिपल सीट सवार होकर वापिस लौटते समय यह युवक आष्टि के निकट सडक हादसे का शिकार हो गए. जब उनकी दुपहिया रास्ते पर नाकाबंदी हेतु लगाए गए बैरिकेट से जाकर टकरा गई. इस हादसे में दुपहिया पर सवार सूरज गणेश चिंचाम (22, नागगड, कारंजा) व महेश रामचंद उईके (20, सावज, कारंजा) नामक दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आदित्य मधुकर मरस्कोल्हे (22, नागगड, कारंजा) नामक तीसरा युवक गंभीर रुप से घायल हुआ. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Back to top button