अमरावती

दो सडक हादसों में 2 की मौत, 2 घायल

आशियाना क्लब व कठोरा मार्ग की घटना

अमरावती /दि.4– गत रोज अमरावती शहर में आशियाना पुलिस क्लब के सामने तथा कठोरा मार्ग पर पाठ्यपुस्तक मंडल के सामने घटित हुए दो अलग-अलग सडक हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई तथा 2 लोग गंभीर रुप से घायल हुए. दोनों घायलों को इलाज हेतु शहर के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक आरटीओ कार्यालय में एक एजेंसी के मार्फत किराए पर दिए गए वाहन पर चालक के तौर पर कार्यरत रहने वाला पराग रमेश कडू (25, गणेश नगर, सुतगिरणी मार्ग) रविवार की सुबह साहब को लेकर दर्यापुर जाने की बात कहते हुए अपने घर से दुपहिया वाहन लेकर निकला. लेकिन रात 11 बजे तक वह वापिस नहीं लौटा, तो उसकी मां ने उसे फोन किया. तब उसने थोडी ही देर में घर लौटने की बात कही. लेकिन इसके बाद भी काफी देर तक पराग घर नहीं लौटा, तो मां ने उसे दोबारा फोन किया. इस बार दुसरी ओर से किसी पुलिस कर्मी ने फोन उठाकर बताया कि, पराग का आशियाना क्लब के पास एक्सीडेंट हुआ है और उसे गंभीर अवस्था में जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पराग की एमएच-27/एटी-6080 क्रमांक की दुपहिया को विपरित दिशा से आ रही एमएच-49/एएन-1334 क्रमांक की दुपहिया ने जोरदार टक्कर मारी. उस दुपहिया पर दो लोग सवार थे और वे दोनों भी गंभीर रुप से घायल हुए. वहीं सडक हादसे की दूसरी घटना गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कठोरा से पाठ्यपुस्तक मंडल की ओर जाने वाले रास्ते पर घटित हुई. जहां पर एक व्यक्ति रास्ते के किनारे गंभीर तौर पर घायल अवस्था में पडा था. जिसे कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया था. जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उस घायल व्यक्ति को इलाज हेतु जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. देर रात तक उस मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी. दोनों ही मामलों में पुलिस द्बारा जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button