अमरावती

2 सडक हादसों में 2 की मौत

अमरावती शहर के शोभानगर व अंजनगांव-परतवाडा मार्ग की घटना

अमरावती/दि.25 – जिले के अंजनगांव-परतवाडा महामार्ग पर एनएफसी फ्रूट कंपनी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर में एक 82 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मृत्यु हो गई. इसी तरह अमरावती शहर के शोभानगर के दुर्गादेवी मंदिर के पास एक युवक को ऑटो रिक्शा चालक ने उडा दिया. इस हादसे में भी वृद्ध की मृत्यु हो गई. यह दोनों सडक दुर्घटना मंगलवार को घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मृतकों के पथ्रोट के बालाजी नगर निवासी रामेश्वर रामचंद्र वडुरकर (82) और शहर के महेंद्र कालोनी निवासी भीमराव बारडे का बेटा है. बताया जाता है कि, भीमराव बारडे का बेटा काम से दोपहिया क्रं. एमएच 27/इटी-6834 क्रमांक की दोपहिया पर सवार होकर घर लौट रहा था. तब शोभानगर के दुर्गा मंदिर के पास अज्ञात ऑटो रिक्शा चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार लापरवाही से चलाते हुए बारडे की दोपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाने के बाद उसे नागपुर रेफर किया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इसी तरह की एक अन्य घटना अंजनगांव-परतवाडा महामार्ग पर एनएफसी फ्रूट कंपनी के पास घटित हुई. जहां बालाजी नगर निवासी रामेश्वर रामचंद्र वडुरकर (82) नामक वृद्ध व्यक्ति शासकीय अनाज लाने के लिए गया था. राशन दुकान से अनाज लेने के बाद वह साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था, तब बीच रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल रामेश्वर को अचलपुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. हालत गंभीर रहने से उसे अमरावती रेफर किया जा रहा था, लेकिन आसेगांव पूर्णा के पास पहुंचते ही उसकी मृत्यु हो गई. पथ्रोट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button