ट्रक व ऑटो की भिडंत में 2 की मौत, 5 घायल
वरूड के निकट रोशनखेडा के पास घटित हुआ भीषण सडक हादसा

वरूड /दि.3- जलालखेडा से वरूड की ओर आ रहे एक ऑटो को आयशर ट्रक द्वारा भीषण टक्कर मार दिये जाने के चलते 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. यह हादसा बुधवार की सुबह करीब 11.15 बजे के आसपास घटित हुआ. घायलो में से 1 को इलाज के लिए अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल में भेजा गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक ऑटो क्रमांक एमएच 27/एसी 8590 का चालक विलास रमेशराव कांबले (आमनेर) हमेशा की तरह अपने ऑटो में सवारिया बिठाकर वरूड से जलालखेडा की ओर जा रहा था. इस समय ऑटो में करीब 8 से 10 यात्री सवार थे. इस ऑटो को रोशनखेडा गांव के पास विपरित दिशा से आ रहे आयशर कंपनी के मालवाहक ट्रक एमएच 30/बीडी 1726 ने जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद ऑटो चालक विकास कांबले ड्राईविंग सीट से उछलकर बाहर जा गिरा. वहीं बिना ड्राईवर का यह ऑटो रास्ते के किनारे स्थित वेयर हाउस के जा भिडा. जिसमें जीजाबाई रामदास भाकरे (55, बाभुलखेडा) नामक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल घनश्याम मौजीलाल साहू (65, वाठोडा चांदस) ने इलाज हेतु अस्पताल में भरती कराये जाने के बाद दम तोड दिया. इसके अलावा इस हादसे में सुनील नारायण चवरे (45, आमनेर), निलोफर सैजद काजी (26, आमनेर), राबिया शेख अजीज शेख (48, आमनेर), अजाब महादेव मोरे (आमनेर), सीमा सुनील मोरे (35, आमनेर) तथा बेबल्या रामजी सोनवने (32, आमनेर) बुरी तरह से घायल हो गये. जिन्हें तुरंत वरूड ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया. जहां से बेबल्या सोनवने को स्थिति चिंताजनक रहने के चलते अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल में भरती कराया गया है.