अमरावतीमहाराष्ट्र

बैंक खाते से ऑनलाइन 2 लाख 30 हजार किए गायब

चांदुर बाजार पुलिस थाना परिसर की घटना

चांदुर बाजार/दि. 24 – अब तक ऑनलाइन फ्रॉड करनेवाले खाताधारकों को नकली बैंक अधिकारी बनकर उनसे ओटीपी हासिल कर बैंक के खाते में से पैसे उडा लिया करते थे. किंतु अब यह फ्रॉड हाईटेक तरीके से घटना को अंजाम दे रहे है. ऐसा ही एक मामला चांदुर बाजार थाना अंतर्गत प्रकाश में आया है. ऑनलाइन फ्रॉड करनेवालो ने बैंक खाताधारक को पांच बार ओटीपी भेजा किंतु खाताधारक द्वारा प्रतिसाद न दिए जाने पर भी उसके बैंक खाते से 2 लाख 30 हजार रुपए गायब कर दिए. उस खातेधारक का नाम सचिन अरविंद सालव (36, वडूरा, चांदुर बाजार) बताया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिर्यादी सचिन सालव का निजी व्यवसाय है और उसका बैंक ऑफ इंडिया में खाता है. सचिन सालव 18 सितंबर को अपने घर में बैठा टीवी देख रहा था तभी उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आया. सचिन ने इस मैसेज को देखा लेकिन विशेष ध्यान नहीं दिया. इसके थोडी देर बाद और चार बार ओटीपी मैसेज आया. उस पर भी सचिन ने ध्यान नहीं दिया. 22 सितंबर को जब उसे पैसो की आवश्यकता पडी तब वह एटीएम सेंटर पर गया. सचिन ने जब एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास किया तो एटीएम में उसे जीरो बैलेन्स बताया. यह देखकर सचिन को झटका लगा. सचिन तत्काल बैंक में पहुंचा और खाते की जांच की. तब उसने पाया कि, 18 सितंबर को उसके खाते से किसी और बैंक खाते में पैसे ट्रान्सफर हुए है. इस पर सचिन ने चांदुर बाजार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है.

Related Articles

Back to top button