प्रतिनिधि/ ३०
अमरावती– जिन किसानों को अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. उनके लिए सरकार की ओर से ५ अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत लाभार्थियों की जानकारी के खामियों में दुरूस्ती करने व नए लाभार्थियों का पंजीयन कराने के निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिए है. अमरावती जिले में इस योजना के ३ लाख १४ हजार ५९८ खाताधारकों का पंजीयन किया गया है. पहले हप्ते के लिए वर्ग किए गए खाताधारकों की संख्या २ लाख ९१ हजार २५८ है. योजना में अब तक जिले के २ लाख ६९ हजार ७०६ खाताधारकों को लाभ दिया गया है. जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित है. उनको लाभ दिलवाने के लिए सरकार की ओर से ५ अगस्त तक अभियान चलाया जा रहा है. कुछ लाभार्थियों की जानकारी में खामियां पाए जाने से उनको योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. इसीलिए खामियां रहनेवाली जानकारियों में दुरूस्ती की जाए. इसके लिए जिले के प्रत्येक तहसील पर विस्तारपूर्वक समीक्षा लेकर अभियान चलाने के निर्देश दिए. खरीफ के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलायी जा रही है. यह योजना कर्जदार व बगैर कर्जदार किसानों के लिए ऐच्छिक की गई है. योजना में शामिल होने के लिए ३१ जुलाई अंतिम अवधि दी गई है. इसीलिए योजना में अधिकाधिक किसानों से सहभाग दिलवाकर मिशन मोड पर काम करने के निर्देश पालकमंत्री ने दिए है.