अमरावती

5.31 लाख कामगारों को 2 लाख का दुर्घटना बीमा

सरकार ने शुरु की योजना

ई-श्रम पोर्टल पर करना होगा पंजीयन
अमरावती/दि.16 – केंद्र सरकार ने राज्य के असंघटित कामगारों का ई-श्रम पोर्टल के जरिए पंजीयन करना शुुरु किया है. विविध सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ देने का इस प्रक्रिया के तहत मुख्य उद्देश्य है. अमरावती जिले में इसके चलते 5 लाख 30 हजार 785 कामगारों का पंजीयन हो चुका है और इन पंजीकृत कामगारों का अब पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत किसी हादसे में मृत्यु होने अथवा स्थायी अपंगत्व आने पर 2 लाख रुपए तथा आंशिक अपंगत्व आने पर 1 लाख रुपए का लाभ दिया जाएगा.
असंघटित क्षेत्र के कामगारों को स्वावलंबी बनाने हेतु ई-श्रम कार्ड यानि श्रमिक कार्ड योजना शुरु की गई है. भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय ने इस हेतु ई-श्रम पोर्टल भी तैयार किया है. ताकि असंघटित कामगारों का राष्ट्रीय स्तर पर डेटा बेस तैयार किया जा सके. इस ई-श्रम कार्ड को आधार कार्ड के साथ जोडा गया है. जिसमें कामगार का नाम, पता, शैक्षणिक पात्रता, कौशल्य व परिवार आदि की जानकारी रहेगी. ताकि उसकी रोजगार क्षमताओं का अधिक लाभ उठाया जा सके. साथ ही उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ भी दिया जा सके. इस पोर्टल पर पंजीयन करने के बाद कामगारों को विशिष्ट क्रमांक सहित 12 अंकों वाला लेबर कार्ड जारी किया जाता है.
* किसी मिलता है श्रमिक कार्ड
घरेलू काम करने वाली महिलाएं, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, बढई, प्लंबर, कृषि मजदूर, ईटभट्टा मजदूर, खदान कामगार व स्थलांतरीत कामगार आदि के नाम पर ई-श्रम कार्ड बनाया जाता है.
* 2 लाख रुपए तक नि:शुल्क बीमा
पीएम सुरक्षा बीमा योजनांतर्गत पंजीकृत कामगार इस योजना का लाभ ले सकते है. उन्हें वार्षि 12 रुपए की किश्त एक वर्ष के लिए माफ की जाती है. साथ ही इन कामगारों को 2 लाख रुपयों तक का नि:शुल्क बीमा कवच उपलब्ध कराया जाता है.
* 5.31 लाख कामगारों का पंजीयन
अमरावती जिले में ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से 5 लाख 30 हजार 785 असंघटित कामगारों का ऑनलाइन पंजीयन हुआ है. साथ ही पंजीयन का काम अब भी चल रहा है. जिसके लिए सीएससी केंद्रों को भी अनुमति प्रदान की गई है. साथ ही ग्रामीण स्तर पर भी पंजीयन किया जा रहा है.
* कौन से दस्तावेज जरुरी
ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए कामगारों को पंजीयन करने हेतु आधार कार्ड, बैंक खाता क्रमांक, मोबाइल क्रमांक व शिक्षा प्रमाणपत्र आदि उपलब्ध कराना होता है. ताकि उपलब्ध रहने पर विविध कौशल्य रहने वाला प्रमाणपत्र भी वेबसाइड पर अपलोड करना होता है.
* कामगारों के कल्याण हेतु योजना
केंद्र सरकार द्बारा शुरु की गई ई-श्रम योजना विविध क्षेत्रों मेें काम करने वाले असंघटित कामगारों के कल्याण हेतु बेहद महत्वपूर्ण है. जिसमें कामगारों द्बारा सीएससी केंद्रों पर अब भी अपना पंजीयन कराया जा रहा है. जिसके तहत विशेष तौर पर ग्रामीण इलाकों में अधिक से अधिक कामगारों के पंजीयन का काम चल रहा है.

Related Articles

Back to top button