अमरावती

केवाईसी नहीं रहने के चलते 2 लाख किसानों को घाटा

पीएम किसान सम्मान निधि से रहेंगे वंचित

* 95 हजार किसानों को ही मिली 13 वीं किश्त
अमरावती/दि.13 – सरकार द्बारा एक साल के दौरान 5 बार समयावृद्धि दिए जाने के बाद भी ई-केवाईसी करना 2 लाख किसानों को काफी महंगा पडा है. योजना की 13 वीं किश्त के आंकडे अब घोषित हो गए है. जिसके अमरावती जिले के केवल 95 हजार 30 किसान खाताधारकों को ही इस योजना का लाभ मिला है. जबकि इस योजना हेतु 3.39 लाख किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन किया था.
पीएम किसान सम्मान योजना के जरिए किसानों को प्रतिवर्ष 4 किश्तों में 6 हजार रुपए को सम्मान निधि दी जा रही है. जो सीधे उनके बैंक खाते में जमा कराई जाती है. जनवरी 2019 से अब तक किसानों के बैंक खातों में 13 किश्ते जमा हो चुकी है. इस योजना में 19,140 अपात्र एवं 11,174 आयकरदाता किसानों को समावेश रहने की जानकारी भी सामने आयी थी. जिसके चलते अब इन लाभार्थियों से दी गई रकम को वसूल करने की प्रक्रिया चल रही है.
इसके अलावा इस योजना हेतु पात्र रहने वाले लाभार्थियों को ई-केवाइसी करने का निर्देश प्रशासन द्बारा बार-बार दिए जाने के बावजूद कई किसानों ने इसे लेकर अनदेखी की. जिसके चलते अब वे किसान इस योजना के लाभ से वंचित रहेंगे, ऐसा अब स्पष्ट हो गया है. क्योंकि योजना के 13 वें किश्त की रकम केवल 95 हजार किसानों को ही वितरीत की गई. ऐसी आंकडेवारी सामने आ चुकी है.

* 19 हजार अपात्र किसान शामिल
इस योजना में 19,140 अपात्र किसानों का भी समावेश हो गया है. जिसमें से 14,546 किसानों द्बारा 16.71 करोड रुपयों का लाभ लिया गया है. वहीं इसमें से केवल 113 किसानों ने 8.28 लाख रुपए सरकार के पास वापीस जमा कराए है और अब शेष रकम किसानों से वसूल करने का काम चल रहा है.

* 11 हजार आयकरदाताओं का भी समावेश
इस योजना में अपात्र रहने के बावजूद भी 11 हजार 174 आयकरदाता किसानों ने किसान सम्मान निधि का लाभ लिया. ऐसा पूरे मामले की पडताल के दौरान पता चला. इन खाताधारकों से 12.07 करोड रुपए की रकम वसूल पात्र है. जिसमें से 1,852 खाताधारकों ने 1.66 करोड रुपए सरकार के पास जमा करा दिए गए है. शेष खाताधारकों के सातबारा पर इस रकम का बोझ चढा दिया गया है.

Related Articles

Back to top button