अमरावती

युवक के साथ ऑनलाइन 2 लाख की धोखाधडी

एप डाउनलोड करते ही रकम गायब

अमरावती/दि.9 – अज्ञात व्यक्ति व्दारा ऑनलाइन धोखाधडी किये जाने के मामले लगातार बढ रहे है. बीते गुरुवार को शहर में एक युवक के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 1 लाख 99 हजार 275 रुपए 61 पैसे ऑनलाइन निकाल लिये है.
मोहन रामदास सरदार (17, हर्षराज कॉलोनी) यह धोखाधडी का शिकार हुए युवक का नाम है. पुलिस ने बताया कि, सरदार निजी नौकरी करते है. 8 मार्च 2022 से 7 अप्रैल 2022 के बीच अज्ञात व्यक्ति ने उनसे संपर्क साधा. इस बीच आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर केयर से बोलने का बहाना बनाकर उस व्यक्ति ने बैंकिंग लेनदेन की जांच की.सरदार का विश्वास जीतने के बाद उस व्यक्ति ने उन्हें एक एप डाउनलोड करने की सलाह दी. मोहन सरदार ने उस व्यक्ति पर विश्वास रखकर संबंधित एप डाउनलोड की. डाउनलोड करते ही बैंक खाते में लेनदेन करने का अधिकार उस अज्ञात व्यक्ति को प्राप्त हो गया. इस आधार पर उस व्यक्ति ने सरदार के बैंक खाते से 1 लाख 99 हजार 275 रुपए 61 पैसे इतनी रकम ऑनलाइन खुद के खाते में ट्रान्सफर कर ली. सरदार के साथ धोखाधडी किये जाने के बाद शिकायत के आधार पर सायबर सेल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button