रिद्धपूर/दि.20 – विगत 4 जुलाई को गांव में हुई मूसलाधार बारिश से फसलों के साथ-साथ स्थानीय वार्ड नंबर 3 और 6 में पानी भर जाने के कारण खासतौर से दलित बस्ती में काफी नुकसान हुआ था. हालत की गंभीरता को देखते हुए उपविभागीय अधिकारी नितिन कुमार, हिंगोली तहसीलदार सागर ढवले ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत पंचनामा करने के आदेश दिए थे. तलाठी राजेश संतापे ,ग्रामसेवक डेरे, जिलापरिषद के पूर्व उपाध्यक्ष दत्ताभाऊ, ग्राम पंचायत सदस्य प्रवीण जावरकर के साथ मिलकर दलित बस्ती वार्ड क्रमांक 3 और 6 के पंचनामा कर उपविभागीय अधिकारी नितिन कुमार हिंगोले को रिपोर्ट पेश की थी. सांसद अनिल बोंडे ने भी दलित बस्ती को भेंट देकर तुरंत मदद देने की सिफारिश की थी. सभी नुकसान ग्रस्त ग्रामवासियों को आपत्ती व्यवस्थापन महसूल विभाग की ओर से जिनके घरों को पानी से नुकसान हुआ था. कुल 40 ग्रामवासियों को 2 लाख रुपए की मदद दी गई.