* मेला चढा परवान, बुवा के चरणों में एक लाख नारियल
चांदूर बाजार /दि.20 – बहिरम यात्रा में पौष माह के तीसरे रविवार 2 लाख से अधिक लोग आने की संभावना प्रशासन ने व्यक्त की है. वहीं उमडे श्रद्धालुओं में आदिवासी लोगों की बहुतायत रही. तूफान गर्दी हो गई थी. जिससे बहिरम बुवा के दर्शन हेतु कतारे लगी. उसी प्रकार भाविकों ने 1 लाख से अधिक नारियल बुवा के चरणों में अर्पित कर बधारे.
* सभी कीर्तिमान ध्वस्त
बहिरम मेले में आने के सभी रिकॉर्ड रविवार को टूट गये. पहले और दूसरे रविवार भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस जत्रा में उमडे थे. सबेरे 7 बजे से ही ठंड के बावजूद बुवा मंदिर में भीड उमडने की जानकारी है. 9 बजे से तो दर्शनार्थियों की लंबी-लंबी कतारे लग गई थी. शाम 6 बजे तक कतारे खंडित नहीं होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, भारी भीड के कारण कई लोगों को भोजन बनाने की जगह उपलब्ध नहीं हो पायी.
* माइक से सतत घोषणाएं
भारी संख्या में दर्शनार्थी उमडने से यहां महिला और बच्चों के अपने से बिछुड जाने की घटनाएं भी हुई. माइक पर इस बारे में लगातार घोषणाएं की जा रही थी. बिछडों को अपनों से मिलाने में यह घोषणाएं उपयोगी रही. पार्किंग हाउसफुल हो गई थी. मंदिर की पार्किंग सुबह 10 बजे बंद करनी पडी. इतनी संख्या में वाहन पहुंच गये थे.
* अवैध धंधों की बन आयी
भारी संख्या में लोग उमडने से यहां अवैध धंधों की बन आयी है. खबर है कि, शराब और गांजे की खुलेआम विक्री हो रही थी. उसी प्रकार गोटियों का खेल चल रहा था. जुआ भी काफी प्रमाण में चलने का दावा सूत्रों ने किया. हालांकि पुलिस ने किसी जुआ अड्डें पर कार्रवाई की सूचना नहीं दी है. रोडगे और आलू-बैंगन की सब्जी की सुगंध सर्वत्र फैली थी. जो लोगों की भूख भी बढा रही थी.