अमरावती
मोटरसाइकिल की डिक्की से उडाये 2 लाख रुपए

अमरावती/ दि.20 – एसडीएफसी बैंक से निकाले 2 हजार रुपए की रकम घर के शेड में खडी मोटरसाइकिल की डिक्की से गायब की गई. पीछा करते हुए आने वाले चार लोगों के गिरोह ने यह चोरी की घटना को गुरुवार की दोपहर 2 बजे अंजाम दिया. बारब्दे अस्पताल के पास स्वप्नील राठी के घर के सामने यह चोरी की घटना हुई. उन्होंने बैंक से 2 लाख रुपए निकालकर लाये थे. मोटरसाइकिल घर के नीचे खडी कर वे उपर गए. वापस मोटरसाइकिल के पास आये तब चोरी हो जाने की बात पता चली. सीसीटीवी कैमरे में 4 अज्ञात व्यक्ति कैद हुए. इस घटना की शिकायत मिलते ही थानेदार आसराम चोरमले ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरु की है.