अमरावती

शीरजगांव बंड में २ लाख रूपयों की शराब का जखीरा पकडा

चांदूर बाजार पुलिस की बडी कार्रवाई

चांदूर बाजार प्रतिनिधि/दि.१६ – कोरोना वायरस की वजह से जिलेभर में शनिवार व रविवार को जनता कफ्र्यू रखा जा रहा है. ऐसे में सभी शराब की दूकानें भी बंद है. परंतू इसका लाभ उठाते हुए अवैध तरीके से चलनेवाले शराब व्यवसाय बडे ही उफान पर है. धडल्ले से जिले में शराब की तस्करी की जा रही है. आज भी ऐसी ही एक घटना सामने आयी है. चांदूर बाजार पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक मारोती कार रोककर उसकी तलाशी ली. कार में ३० हजार ७२० रूपये कीमत की शराब का जखीरा भरा हुआ था. पुलिस ने कार समेत २ लाख रूपयों का माल बरामद कर लिया है. इसके साथ ही तहसील के सुरली निवासी आरोपी विशाल बाबाराव निगुर्डे को गिरफ्तार कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की है.

Back to top button