यादव इण्डेन गैस एजेंसी में 2 लाख की चोरी
कार्यालय के पिछले भाग का तालाकुंडी तोडकर घुसे चोर
* प्रशांत नगर रोड हनुमान मंदिर के सामने एलआईसी कॉलोनी की घटना
* गैस एजेंसी परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमेरे बंद
अमरावती/ दि.19 – फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र की यादव गैस एजेंसी में 2 लाख रुपए की चोरी हुई. प्रशांत नगर रोड हनुमान मंदिर के सामने एलआईसी कॉलोनी स्थित यादव इण्डेन गैस एजेंसी व सोलर एजेंसी के कार्यालय के पिछले दरवाजे का तालाकुंडी तोडकर चोरों ने अंदर प्रवेश किया और काउंटर, लॉकर में रखे करीब 2 लाख रुपए नगद चुरा लिये. इस शिकायत पर फे्रजरपुरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराधदर्ज कर तलाश शुरु की है. खास बात यह है कि, इस एजेंसी परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमेरे बंद है.
अखिलेश समरसिंह यादव (51, एलआईसी कॉलोनी, हनुमान मंदिर के सामने, प्रशांत नगर रोड) ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, एलआईसी कॉलोनी में उनकी यादव इण्डेन गैस व सोलर एजेंसी है. उनके घर को लगकर उनका कार्यालय है. उनके कार्यालय में चार कर्मचारी काम करते है. एमआईडीसी में उनका गोडाउन है. उनके कार्यालय और घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे कोजागिरी से बंद है. 18 अक्तूबर की सुबह 9 बजे रोजाना की तरह उन्होंने कार्यालय का कामकाज किया. दोपहर 1.30 बजे डॉ. निचत ने उन्हें सोलर व फेब्रिकेशन काम के आरटीजीएस व्दारा 3 लाख 48 हजार और नगद 75 हजार रुपए दिये. नगद रुपए उन्होंने अपनी कार्यालय की केैबिन के ड्रावर में रखे. इसी तरह निले रंग के पाउच में 70 हजार रुपए रखे थे. रोजाना के लेन-देन के 55 हजार रुपए ऐसे कुल 2 लाख रुपए रखे थे.
शिकायत के अनुसार वे दोपहर 3.30 बजे विद्याधर देशमुख के यहां शेगांव नाका गये. शाम 7.30 बजे उनके कार्यालय के व्यवस्थापक प्रवीण जगताप कार्यालय में ताला लगाकर चाबी उनके पिता समरसिंह यादव को दी. रात 10 बजे वे घर लौटे. कार्यालय के आगे पीछे का ताला बंद देखकर उन्होंने मुख्य व्दार का ताला लगाकर घर सोने चले गए. दूसरे दिन याने आज सुबह 5.30 बजे वे घर के बाहर निकले. तब उन्हें गैस एजेंसी के ऑफिस के पिछले मुख्य व्दार के अंदर के दरवाजे का तालाकुंडी टूटा हुआ दिखाई दिया. जिसके कारण वे कार्यालय में गए. कार्यालय का सामान पूरा अस्तव्यस्त पडा था. काउंटर का ड्रावर व अलमारी खुली दिखाई दी. काउंटर के लॉकर को देखा तो उसमें रखे 2 लाख रुपए दिखाई नहीं दिये. इस शिकायत के आधार पर फे्रजरपुरा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की है.