अमरावती

गनेडीवाल लेआउट में 2 लाख की चोरी

अमरावती / प्रतिनिधि दि.26 – शहर के कैम्प परिसर के गनेडीवाल लेआउट में 1 लाख 79 हजार की चोरी होने की घटना घटीत हुई. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार गनेडीवाल लेआउट निवासी जानराव गोविंदराव अवघड (72) के घर राहुल कोल्हे (दताला, मुर्तिजापुर) यह चालक के रुप में काम करता था. एक दिन जानराव अवघड ने पत्नी के पास से ली हुई पर्स जिसमें 28 हजार रुपए नगद, 5 ग्राम की सोने की अंगुठी, डायमंड की सोने में बनाई हुई 1 लाख 26 हजार की अंगुठी यह ड्रायवर के सामने पलंग की गद्दी के निचे रखी थी. उसके बाद चालक राहुल कोल्हे यह हमेशा शराब के नशे में रहने से उसे काम से निकाल दिया. पश्चात जानराव अवघड मुंबई में अपने बेटे के घर गये. उनकी पत्नी ने उन्हें फोन पर जानकारी दी कि घर की पर्स चोरी गई. इस मामले में जानराव अवघड ने गाडगे नगर थाना पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज की है. उन्होंने अपने घर रहने वाले पूर्व के चालक पर चोरी का संदेह व्यक्त किया है. इस शिकायत पर पुलिस ने संदिग्धों पर अपराध दर्ज किया है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.

Back to top button