अमरावती

बैंक में रकम दुगनी करने के नाम पर 2 लाख से ठगा

शिक्षक बैंक का कर्मचारी नामजद

अमरावती/ दि.9- शिक्षक बैंक में नौकरी करने वाले शशिकांत महल्ले नामक व्यक्ति ने नांदगांव पेठ के शालिकराम खेडकर नामक व्यक्ति को बैंक में रकम दुगनी करने का झांसा दिया और 2 लाख रुपए हडप लिये. इसके बाद शिकायतकर्ता शालिकराम को शशिकांत टालने लगा. जब शालिकराम के समझ में आया कि उसके साथ धोखाधडी की गई है. तब नांदगांव पेठ पुलिस थाने में शिकायत दी गई. जिसके आधार पर पुलिस ने शशिकांत के खिलाफ धोखाधडी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.
शशिकांत विनायकराव महल्ले (राजपुतपुरा, नांदगांव पेठ) यह शिक्षक बैंक में कार्यरत दफा 406, 420 के तहत नामजद किये गए आरोपी का नाम है. शालिकराम विश्वनाथ खेडकर (63, राजपुतपुरा, नांदगांव पेठ) ने नांदगांव पेठ पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार आरोपी शशिकांत शिक्षक बैंक में नौकरी करता है. उसने शालिकराम को बताया कि, उसके पास ऐसी स्कीम है कि, उस स्कीम में रुपए निवेश किये तो दो वर्ष में बैंक रकम दुगनी करके लौटायेगा. आरोपी शशिकांत के बताने पर शिकायतकर्ता शालिकराम ने 2 लाख रुपए नगद आरोपी शशिकांत को दिये और आरोपी ने 10 अप्रैल 2021 के दिन शिकायतकर्ता शालिकराम को 4 लाख रुपए वापस लौटाने का गारंटी पत्र स्टैम्प पेपर पर लिखकर दिया. शालिकराम ने आरोपी से कई बार रुपए की मांग की. मगर आरोपी उन्हें गुमराह करने लगा. मूल रकम 2 लाख रुपए भी वापस नहीं लौटाये. शिकायतकर्ता की रकम किस स्कीम में निवेश की है, इस बारे में कोई दस्तावेज नहीं दिये और शिकायतकर्ता शालिकराम से 2 लाख रुपए हडपकर धोखाधडी की. पुलिस ने अपराध दर्ज कर शशिकांत महल्ले के खिलाफ कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button