अमरावतीमुख्य समाचार

पुणे के 2 कुख्यात आरोपी शहर में धरे गए

अपराध शाखा यूनिट-1 की कार्रवाई

* दोनों को किया गया पुणे ग्रामीण पुलिस के हवाले
अमरावती/दि.13 – स्थानीय शहर पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा यूनिट-1 को बीते दिनों पुणे ग्रामीण पुलिस से सूचना मिली थी कि, पौड पुलिस थाने में नामजद रहने वाले संतोष धुमाल व उसके अन्य दो साथी पुणे से भागकर अमरावती आकर छिपे हुए है. जिसके आधार पर अपराध शाखा यूनिट-1 के पथक ने शहर के सभी होटल व लॉज में खोजबीन की. तभी पता चला कि, अमरावती में रहने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के सागर खिराडे के साथ किसी अन्य शहर के निवासी तीन लोग रह रहे है और वे सभी लोग चार पहिया वाहन में घुम रहे है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने आशियाड कालोनी चौक पर सागर खिराडे की कार क्रमांक एमएच-27/बीवी-4823 को घेरकर रुकवाया. इस समय पुलिस को देखते ही सागर खिराडे सहित एक अन्य व्यक्ति कार से उतरकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले. वहीं पिछली सीट पर बैठे विपुल उत्तम माझिरे (26, रावडे, तह. मुलशी, जि. पुणे) तथा प्रदीप उर्फ पंकज धनवे (27, सिंहगढ रोड, दांडेकर पुल, दत्तवाडी, पुणे) नामक दो लोगों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि, सागर खिराडे के साथ भागा व्यक्ति ही संतोष धुमाल है. जिसकी पुलिस को तलाश थी. पश्चात अपराध शाखा यूनिट-1 ने दोनों आरोपियों को पुणे ग्रामीण पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के मुताबिक यह तीनों ही आरोपी विगत दो दिनों से शेगांव परिसर में रह रहे थे. जहां पर उन्हें अपराधिक प्रवृत्ति वाले सागर खिराडे ने आसरा दिया था. पुलिस की पकड में आया विपुल माझिरे व भाग निकलने में कामयाब रहा संतोष धुमाल मोक्का केस के आरोपी है, जो दो-तीन माह पहले ही जेल से छूटे थे. साथ ही उनके खिलाफ इस समय पौड पुलिस थाने में भादंवि की धारा 307, 364 (अ), 324, 504, 506 व 34 के तहत अपराधिक मामला दर्ज है. जिसमें गिरफ्तारी से बचने हेतु तीनों आरोपी पुणे से भागकर अमरावती आए थे. यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व विक्रम साली एवं सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा यूनिट-1 के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक आसाराम चोरमले के मार्गदर्शन में एपीआई मनीष वाकोडे, पीएसआई प्रकाश झोपाटे, पोहेकां राजूआप्पा, फिरोज खान व सतीश देशमुख, नापोकां दिनेश नांदे व विकास गुडधे, पोकां सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, निवृत्ति काकड, अमोल मनोहर, चालक अमोल बहाद्दरपुरे, भूषण पदमने, किशोर खेंगरे तथा गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के पीएसआई माकोडे, नापोकां विनोद मालवे, संतोष चव्हाण, संदीप चव्हाण, नंदू धनवटे, बानूवाकोडे, चालक दिनेश टवले व जाकीर भाई द्वारा की गई.

Back to top button