2 कुख्यात चोर ग्रामीण अपराध शाखा के हत्थे चढे
परतवाडा के सावली दातुरा गांव में की थी चोरी

अमरावती /दि.9- समीपस्थ परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सावली दातुरा गांव में रहने वाले टिकाराम घनश्याम प्रजापति के घर का तालाकुंडी तोडकर विगत 29 जुलाई को अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण व नगद रकम सहित 2 लाख 34 हजार रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया था. इस मामले की परतवाडा पुलिस सहित ग्रामीण पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा द्बारा जांच की जा रही थी और ग्रामीण एलसीबी के दल ने बुलढाणा जिलांतर्गत संग्रामपुर में रहने वाले लाखनसिंह गुरुचरणसिंह टांक तथा परभणी निवासी चरणसिंह बादलसिंह जुनी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
इन दोनों चोरों से की गई पूछताछ के दौरान चोरी के कुल 4 मामलों का खुलासा हुआ. जिसके तहत पता चला कि, दोनों आरोपियों ने पथ्रोट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत राहुल जयस्वाल की देशी शराब दुकान का चैनल गेट तोडकर 94 हजार 900 रुपए का माल चुराया था. साथ ही तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पंप चौक स्थित देशी शराब की दुकान का ताला तोडकर 24 हजार रुपए का माल चुराया था. साथ ही पथ्रोट निवासी गणेश मारोती रानवारे का कूझर चारपहिया वाहन भी चुराया था. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराए गए सोने-चांदी के गहने, कूझर वाहन व चोरी की देशी दारु सहित वारदात में प्रयुक्त दुपहिया सहित कुल 6 लाख 55 हजार रुपयों का माल जब्त किया. साथ ही आरोपियों को आगे की जांच के लिए परतवाडा पुलिस के हवाले किया गया.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल व अपर पुलिस निरीक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन तथा स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में एपीआई सचिन पवार, पीएसआई संजय शिंदे, पुलिस कर्मचारी त्र्यंबक मनोहर, सुनील महात्मे, युवराज मानमोटे, सचिव मिश्रा, सागर नाथे, स्वप्निल तंवर, रवींद्र वर्हाडे, सैय्यद अजमत, नीलेश डांगोरे, सुधीर बावने व अमोल केंद्रे के पथक द्बारा की गई.