अमरावती

मंदिर व घरों में चोरी करने वाले 2 कुख्यात चोर धरा गया

गाडगे नगर, वलगांव व नागपुरी गेट के 5 अपराध कबूल किए

अपराध शाखा पुलिस को मिली सफलता
अमरावती/दि.5- मंदिरों और घरों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. इस पर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने चोरों की तलाश करने के आदेश दिए. इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा पुलिस के दल ने आकाश रंगारी और रामेश्वर उर्फ बबलु आठवले नामक 2 कुख्यात रिकार्डधारी चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. चोरों ने गाडगे नगर, वलगांव व नागपुरी गेट के साथ नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र में पांच चोरी करने का अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस को उम्मीद है कि, चोरों से और कई चोरी के अपराध उजागर हो सकते है.
आकाश प्रकाश रंगारी (अनंत विहार, केशव कालोनी, अमरावती) व रामेश्वर उर्फ बबलु दामोधर आठवले (कुंड सर्जापुर) यह दोनों गिरफ्तार किए गए कुख्यात चोरों के नाम है. चोरों की तलाश में रहते समय अपराध शाखा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, रिकॉर्डधारी आरोपी आकाश रंगारी हाल ही में मध्यवर्ती कारावास से सजा भुगतकर बाहर आया है और वह उसके साथी रामेश्वर उर्फ बबलु आठवले के साथ मिलकर शहर के मंदिर व घरों में चोरी कर रहे है. इसके आधार पर पुलिस के दल ने आकाश रंगारी के घर जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. अपराध शाखा पुलिस कार्यालय में लाने के बाद उससे कडी पूछताछ की गई. तब उसने अलग-अलग स्थानों पर उसके साथी रामेश्वर के साथ मिलकर चोरी करने की बात कबूल की. उसके बाद पुलिस ने रामेश्वर उर्फ बबलु आठवले को भी कुंड सर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों ने गाडगे नगर में 3, नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में 1, वलगांव में 1 ऐसे 5 जगह चोरी करने का अपराध कबूल किया है. इसके अलावा नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र में भी उन्होंने चोरी की है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवनीचंद्र रेड्डी के आदेश पर व अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक पंकजकुमार चके्र, राजेंद्र काले, देवेंद्र कोथेकर, दिनेश नांदे, मो. सुलतान, विशाल वाकपांजर, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम, चालक अमोल बहाद्दरपुरे के दल ने की.

Related Articles

Back to top button