अमरावतीमुख्य समाचार

2 कुख्यात शातिर चोर धरे गए

1 लाख का माल बरामद

* 7 चोरी के अपराध कबूल किए
* अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/ दि. 22- अपराध शाखा पुलिस के दल ने बडनेरा और राजापेठ की चोरी के मामले में तहकीकात करते समय मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रवीण राउत और अतुल चांदेकर नामक दो कुख्यात शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने 7 चोरी के अपराध कबूल कर लिए है. उनके पास से करीब 1 लाख रूपए का माल बरामद किया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
प्रवीण गणेश राउत (26, हिवरा कावरे, तह. देवरी, जि. वर्धा) व अतुल राजू चांदेकर (32 ह.मु. हिवरा कावरे तह. देवी, जि. वर्धा, फिलहाल साप्ताहिक बाजार यवतमाल) यह दोनों गिरफ्तार किए गये कुख्यात शातिर चोरों के नाम है. अपराध शाखा पुलिस दल के पुलिस उप निरीक्षक येवले के दल को पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना मिली कि वह चोरी इन दोनों आरोपियों ने की है. पुलिस ने बडनेरा की चोरी के अपराध में दोनों आरोपियों को धर दबोचा. कडी पूछताछ करने पर आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बडनेरा और राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्रों में पिछले एक वर्षो से उसके साथियों की साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. आरोपी ने बडनेरा के 2 और राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के 5 ऐसे 7 चोरी के अपराध कबूल किए. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया 1 लाख रूपए का माल बरामद किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक राजकिरण येवले, हे. कॉ. जावेद अहमद, दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, एजाज शहा, चेतन कराडे, योगेश पवार, चालक जगन्नाथ लूटे के दल ने की.

Related Articles

Back to top button