अमरावती

तलेगांव थाना क्षेत्र में 2 पानटपरियां फोडी थी

यवतमाल के 4 शातिर चोर गिरफ्त में

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – जिले के तलेगांव दशासर पुलिस ने उनके थाना क्षेत्र में दो पान टपरियों मे हुई चोरी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस व्दारा गिरफ्तार किये गए आरोपियों में अमीर राजू चौधरी (19), सावन उत्तम मेश्राम (21), राहुल सुरेश गुरदे (21), शरद एकनाथ उके (35, सभी यवतमाल निवासी) का समावेश है. यह कार्रवाई तलेगांव के थानेदार अजय आकरे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप बिरांजे, हेडकाँस्टेबल संतोष सांगले, संजय भोपले, नायब पुलिस सिपाही गजेंद्र ठाकरे, श्याम गावंडे, संदेश चव्हाण, अंकुश पाटील, पवन महाराज, मनीष कांबले आदि ने की.

 

 

Back to top button