अमरावती

क्रिकेट सट्टे में लिप्त 2 पुलिस कर्मचारी निलंबित

सुमित ठाकुर गैंग से संबंधित 12 स्थानों पर छापे

नागपुर/दि.8– कुख्यात सुमित ठाकुर गैंग के साथ संबंध रखना 2 पुलिस कर्मचारियों को काफी महंगा पडा है. इस गैंग के चक्कर में फंसकर दोनों पुलिस कर्मचारियों में क्रिकेट सट्टे में हारकर पैसे तो गंवाएं ही. साथ ही यह खबर बाहर आने पर हुई जांच के बाद दोनों पुलिस कर्मचारियों को निलंबित भी कर दिया गया. वहीं सुमित ठाकुर से संबंधित 12 लोगों के घर पर छापे मारकर सघन तलाशी अभियान भी चलाया गया.

बता दें कि, सुमित ठाकुर ने अपने साथिदारों के साथ मिलकर कमल नाईक व उसके साथिदारों और विगत 16 अक्तूबर को बंदूक की नोक पर अपहरण करते हुए उन्हें जरिपटका में लूट लिया था.

Back to top button