सेंट्रल जेल में 2 कैदियों की मौत
तबियत बिगडने के चलते कराया गया था अस्पताल में भर्ती
अमरावती/दि.15 – स्थानीय मध्यवर्ती कारागार में अलग-अलग अपराधों के तहत दोषी करार दिए जाने के बाद सजा काटने हेतु रखे गए 2 कैदियों की आज जेल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिनके नाम मो. मुमताज अहमद (52, मुंबई) तथा मनोहर गणेश बोरखडे (81, दर्यापुर) बताए गए है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई निवासी मो. मुमताज अहमद को पोक्सो कानून के तहत दोषी करार देते हुए 5 साल कारावास की सजा सुनाई गई थी और उसे वर्ष 2021 के दौरान सजा काटने हेतु अमरावती सेंट्रल जेल मेें लाया गया था. जहां पर आज सुबह मो. मुमताज अहमद के सीने में तेज दर्द उठा. जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके अलावा दर्यापुर निवासी मनोहर गणेश बोरखडे को धारा 302 यानि हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. जिसे वर्ष 2018 के दौरान अमरावती सेंट्रल जेल में लाया गया था. कल 81 वर्षीय मनोहर बोरखडे की तबियत अचानक ही खराब हो गई. ऐसे में उसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर आज उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. दोनों ही मामलों की जानकारी जेल पुलिस प्रशासन द्बारा फ्रेजरपुरा पुलिस को अवगत करा दी गई.