गांधी चौक-गौरक्षण मार्ग पर 2 मंजिला ईमारत गिरी
लोगों ने लाईव देखा ईमारत को गिरते हुए
* श्रीकृष्ण दुग्धालय व नरेंद्र इलेक्ट्रॉनिक्स का 22 लाख का नुकसान
* 30 वर्ष पुरानी है बिल्डिंग
* आज दोपहर 11.30 बजे की घटना
* पुलिस आयुक्त, उपायुक्त समेत कई अधिकारी पहुंचे मौके पर
* इंजिनिअर मोहित गुप्ता की सुझबूझ से टली अनहोनी
अमरावती/दि.14– शहर के गांधी चौक परिसर में गौरक्षण मार्ग पर स्थित 2 मंजिला इमारत आज दोपहर 11.30 बजे अचानक गिर गई. लोगों ने इस इमारत को गिरते हुए लाईव देखा. जिससे क्षेत्र में खलबली मच गई थी. घटना की सुचना पर तुरंत मौके पर पहुंचे मनपा दमकल विभाग के दल ने बचाव कार्य शुरु किया. पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, उपायुक्त विक्रम साली, मनपा सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे, दमकल अधिक्षक सैय्यद अनवर समेत कई अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये थे. संबंधित इमारत में पन्नालाल बगीचा निवसी रोशन गुप्ता का श्रीकृष्ण दुग्धालय व न्यू गणेश कालोनी निवासी राहुल घेवड का नरेंद्र इलेक्ट्रीक यह 2 दूकानें थी, जो पूर्ण रुप से ध्वस्त होकर श्रीकृष्ण दुग्धालय का 7 लाख रुपए व नरेंद्र इलेक्ट्रीक का 12 लाख रुपए ऐसे कुल 22 लाख रुपए के नुकसान का प्राथमिक अनुमान है. जब इस इमारत में दरार देखी गई, तभी मौके पर पहुंचे मोहित गुप्ता ने संबंधित इमारत गिरने की सुचना दी. उसके 10 मिनट में ही संबंधित 2 मंजिला इमारत ताश के पत्ते की तरह ढह गई. गणिमत रही कि, इस हादसे में कोई प्राणहानी नहीं हुई.
प्राप्त जानकारी अनुसार संबंधित इमारत 30 वर्ष पुरानी है. इस इमारत में रोशन गुप्ता की श्रीकृष्ण दुग्धालय व राहुल घेवड की नरेंद्र इलेक्ट्रीक यह 2 दूकानें थी. आज सुबह जब रोशन गुप्ता ने दूकान खोली, तो उन्हेें इस इमारत को आंशिक रुप से जमीन में धसा पाया. इस वक्त इमारत की दीवारों से मिट्टी गिरते दिखाई दे रही थी. तब उन्होंने अपने दोस्त इंजिनियर मोहित गुप्ता को मौके पर बुलाया. मोहित गुप्ता ने देखा कि, संबंधित इमारत गिरने वाली है, तो उन्होंने तुरंत सभी को दूकान से बाहर निकलने को कहा. इस मार्ग पर भारी यातायात रहने से रास्ता बंद करने की सुचना दी गई. इतने में यह 2 मंजिला इमारत सबकी आंखों के सामने ही गिर गई. जिसके बाद मनपा व पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरु किये गये. इस हादसे में रोशन गुप्ता के श्रीकृष्ण दुग्धालय की यंत्र सामूग्री व साहित्य ऐसा 7 लाख रुपए का व राहुल घेवड के नरेंद्र इलेक्ट्रीक में साउंड सिस्टिम, डेकोरेशन, इलेक्ट्रीक साहित्य ऐसे 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. दोपहर 12 बजे से यहां मलबा हटाने का काम शुरु किया गया, जो दोपहर 3 बजे तक जारी था. इस मामले में मनपा से पूछे जाने पर संबंधित इमारत को किसी भी प्रकार की नोटीस नहीं दिये जाने की जानकारी सामने आयी.