
अमरावती/दि.8 – स्थानीय गांधी नगर परिसर निवासी बग्गा परिवार के निवासस्थान से 17 जून से 6 जुलाई के बीच 4 लाख 85 हजार रुपए के स्वर्णाभूषणों की चोरी हुई थी. जिसकी शिकायत 6 जुलाई को राजापेठ पुलिस थाने मेें दर्ज कराई गई थी और शिकायत दर्ज होने के बाद अगले 12 घंटे के भीतर राजापेठ पुलिस ने 2 चोरों को हिरासत में लेने के साथ ही 3 लाख 95 हजार रुपए का चुराया गया माल भी जब्त करने में सफलता प्राप्त की. विशेष उल्लेखनीय है कि, हाल ही में पीआई सीमा दातालकर ने राजापेठ पुलिस स्टेशन की थानेदार के तौर पर अपने काम का जिम्मा संभाला है और जिम्मा संभालते ही यह उनकी पहली दमदार कार्रवाई है.
जानकारी के मुताबिक गांधी नगर परिसर स्थित बग्गा के निवासस्थान से 97 ग्राम सोने के आभूषण चुरा लिए जाने की शिकायत मिलते ही पीआई सीमा दातालकर ने अपने डीबी स्कॉड को तुरंत सक्रिय किया. जिसके बाद 12 घंटे के भीतर परतवाडा के खरपी गांव से विक्की उर्फ नरम गजानन सोनोने (23, चिचफैल) को पकडा गया. जिसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी ऋषभ गोविंद देशमुख (25, रवि नगर) को भी गिरफ्तार किया गया. साथ ही इन दोनों आरोपियों के पास से 3 लाख 95 हजार रुपयों के सोने के आभूषण भी जब्त किए गए. यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली व एसीपी भारत गायकवाड के मार्गदर्शन तथा राजापेठ पुलिस स्टेशन की थानेदार सीमा दातालकर के नेतृत्व में पीएसआई राहुल महाजन, डीबी स्क्वॉड के सागर सरदार, छोटेलाल यादव, नीलेश गुल्हाणे, दिनेश भिसे, नरेश मोहरील, शेख वकील व अमोल खंडेझोड की टीम द्बारा की गई.