विदर्भ में और पाये गये 2 हजार 347 मरीज
कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 10 लाख 73 हजार 183 से अधिक तक
![Corona-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/05/2-12-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – विदर्भ में शुक्रवार को दिनभर की जांच में आयी रिपोर्ट में 2 हजार 347 पॉजीटिव मरीज पाये गये. कुल मरीजों की संख्या 10 लाख 73 हजार 183 तक पहुंची है. इनमें से 10 लाख 16 हजार 813 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए तो 19 हजार 282 मरीजों की मृृत्यु हो गई है. इस घटती मरीजों की संख्या के कारण दिला मिला है फिर भी निमों का पालन आवश्यक होने की बात तज्ञों व्दारा कही जा रही है.
यवतमाल जिले में 118 पॉजीटीव मरीज पाये गये. वहीं 330 कोरोना मुक्त हुए है. यह दिलासा कायम रहते हुए सात मरीजों की उपचार दरमियान मौत हो गई. सद्य स्थिति में जिले में 2 हजार 41 सक्रिय मरीज है. बुलढाणा जिले में बाधित मरीजों की संख्या कम हो रही है. वहीं 279 नये मरीज पाये गये है. उपचार दरमियान एक की मृत्यु हो गई है. फिलहाल अस्पताल में 3,570 मरीजों पर उपचार जारी है. गत तीन दिनों से अकोला में नये कोरोना बाधित होने वाले मरीजों की बजाय कोरोना मुक्त होने का प्रमाण बढ़ा है. शुक्रवार को 270 नये बाधितों का पंजीयन किया गया.
चंद्रपुर जिले में गत 24 घंटों में 261 लोगों ने कोरोना पर मात किये जाने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं 187 कोरोना बाधित मरीज और पाये गये और सात की मृत्यु हो गई. अब तक 4 लाख 66 हजार 643 नमुनों की जांच की गई है वहीं 3 लाख 81 हजार 438 निगेटीव पाये गये है. भंडारा जिले में 145 मरीज ठीक होकर घर गये हैं. दो की मृत्यु हो गई तो 10 1 नये मरीज पाये गये. गोंदिया जिले में 26 कोरोना बाधित पाये गये हैं.
जिला पाजीटीव ठीक हुए मृत्यु
नागपुर 4,73,537 4,56,579 8,865
भंडारा 58,477 56,454 1049
गोंदिया 40,530 39,447 683
गडचिरोली 29,140 27,301 710
चंद्रपुर 82,197 76,989 1430
वर्धा 47,633 43,391 1265
यवतमाल 71,549 67,752 1756
अमरावती 91,026 83,308 1427
अकोला 55,062 48,879 1056
बुलढाणा 84,349 80,189 590
वाशिम 39,683 36,524 451
कुल 10,73,183 10,16,813 19,282