अमरावती

जिले के 2 हजार 450 अतिक्रमण होंगे नियमानुकुल

पीएम आवास योजना समिति की मान्यता

अमरावती/दि.14 – प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जिले के ग्रामीण इलाकों के 1 हजार 762 और शहरी इलाकों के 688 कुल 2 हजार 450 अतिक्रमणधारकों का अतिक्रमण नियमाकुल करने के प्रस्ताव को पीएम आवास योजना समिति के अध्यक्ष तथा जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने मान्यता प्रदान की है.
जिले के नागरी के अलावा स्थानीय स्वराज संस्थाओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभावी रूप अमंल में लाकर घरकुल का कार्य पूरा करने के लिए जिलास्तरीय समिति केी बैठक हाल ही में जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई. इस समय प्रधानमंत्री आवास योजना समिति के सभी सदस्य, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे सहित नगर परिषद के मुख्याधिकारी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button