2 हजार दवा विक्रेताओं का जिले में उत्स्फूर्त रक्तदान
आप्पासाहब शिंदे का अमृत महोत्सव
* 18 स्थानों पर शिविर में दिखा उत्साह
* अध्यक्ष सौरभ मालानी का सफल नेतृत्व
* राज्य में 75 हजार यूनिट रक्त संकलन का प्रण
* महाराष्ट्र राज्य केमिस्ट एंड डगिस्ट एसो. का आयोजन
अमरावती /दि.24– अखिल भारतीय औषध विक्रेता संगठन अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र राज्य केमिस्ट एंड डगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आप्पासाहेब उर्फ जगन्नाथ शिंदे के अमृत महोत्सव पर प्रदेश के दवा विक्रेता विश्व कीर्तिमान स्थापित करते नजर आ रहे हैं. अमरावती जिले में ही 18 स्थानों पर शाम तक 2 हजार यूनिट रक्त एकत्र होने की संभावना अध्यक्ष सौरभ मालानी ने व्यक्त की. साथ ही उन्होंने बताया कि, दोपहर 3 बजे तक जिले के सभी तहसील प्लेसेस से मिली जानकारी के अनुसार 1200 दवा विक्रेताओं ने स्वयंस्फूर्ति से खून देकर अपने लीडर आप्पासाहब शिंदे के प्रति आदर, स्नेह व्यक्त किया.
उल्लेखनीय है कि, दवा विक्रेताओं ने राज्य में हजारों रक्तदान शिविर का एक साथ आयोजन कर कम से कम 75 हजार यूनिट संकलन का एसो. का संकल्प लिया है.
अध्यक्ष मालानी ने बताया कि, शहर में विधायक सुलभा खोडके और मान्यवरों ने शिविरों को भेंट दी और रक्तदान आयोजन की प्रशंसा की. उन्होंने बताया कि, अमरावती जिले की विविध तहसीलों और स्थानों पर एक ही दिन में इस भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किये गये. अमरावती शहर के 5 स्थानों के साथ बडनेरा, अचलपुर, दर्यापुर, अंजनगांव सुर्जी, वरूड, चांदुर रेलवे, धामणगांव रेलवे, धारणी, तिवसा, मोर्शी, वलगांव, नांदगांव खंडेश्वर में रक्तदान शिविर का आयोजन सफल रहा. प्रत्येक स्थान पर 100 से अधिक यूनिट का कलेक्शन उत्साहपूर्ण रहा.
केमिस्ट एसो. के सभी पदाधिकारी सचिव राजा नानवानी, उपाध्यक्ष अनिल टाले, सहसचिव विवेक कालबांडे, संगठन सचिव सागर आंडे, दीपक सोमैया, तुषार कासट, मनोज डफले, दीपक नथ्थानी, अरुणा चौधरी, तन्वीर पटेल, अतुल देशमुख, तौसिफ जावेद, विजय खत्री, आनंद अग्रवाल, रितेश बूब, अंशुल अग्रवाल, सारंग सूर्यवंशी, कौशल सारडा आदि अनेक पदाधिकारियों के साथ तहसील पदाधिकारी सर्वश्री शरद उमक, तेजस शाह, आरिफ भाई, अभय देव, महेश भूत, बालू कडू, पवन अग्रवाल, धर्मराज परलीकर, मनोज गुल्हाने, प्रकाश बनारसे, सचिन शिरभाते, गणेश गावंडे, श्रीकांत राजूरकर, राजा टांक, कविता लोले, रणजीत मोझरीकर, अमीन भूरा, सुदेश भेले, आशीष औतकर, तुषार गणेशकर, योगेश किटूकले और अन्य सभी दवा विक्रेता भाईयों का जोरदार योगदान मिला. इस भव्य ऐतिहासिक अभियान में सभी ने सहभाग किया. जिससे आज के रक्तदान शिविर को ऐतिहासिक बनाने में सफलता मिली.