अमरावती/ दि.23 – वैश्विक कारणों से एक ओर जहां पूंजी बाजार में गिरावट नजर आ रही है, दूसरी ओर कीमती धातु सोना और चांदी लगातार बढ रहे हैं. स्थानीय सराफा बाजार में सोने के दाम गत 20 दिनों में 1700 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ गए. वहीं चांदी में भी 2 हजार रुपए की प्रति किलो तेजी आयी है. मगर बाजार में ग्राहकी कुछ खास नहीं होने की बात व्यापारी वर्ग कर रहा है. सराफा के जानकारों ने बताया कि, विश्व स्तर पर युध्दजन्य स्थित और चीन में बढ रहे कोरोना के कारण सोने और चांदी में सुरक्षित निवेश किया जा रहा है. यही दाम बढने का मुख्य कारण है.
1 दिसंबर को 53 हजार
1 दिसंबर को सोने के भाव यहां बाजार में 53,300 रुपए प्रति 10 ग्राम थे. लगातार चढ-उतार के बाद अब दाम 55 हजार को पार कर गए हैं. फिर भी अधिक ग्राहकी न होने से एमसीएक्स की तुलना में कम रेट में यहां तेजाब (रिफाइन सोना) मिल जाता है. सोने के दाम में दिवाली के बाद से लगातार तेजी देखी जा रही है. यहीं स्थिति सफेद धातु में भी बनी है. 60 हजार रुपए प्रति किलो की चांदी अब 70 हजार रुपए की तरफ बढ रही है. फलहाल 69 हजार रुपए प्रति किलो रेट हो गए है. यूटेनसील की डिमांड संक्रांत पर बढती है. ऐसे में बढे हुए दामों का फायदा स्थानीय मार्केट को होने की संभावना बताई जा रही. इस बीच एक जानकार ने बताया कि, गत 20 दिनों में चांदी के रेट 1900 रुपए प्रति किलो चढ गए.