अमरावती

कारागृह विभाग में नए 2 हजार पद

60 कारागृहों में रिक्त पदों की समस्या होगी हल

अमरावती/दि.07– राज्य के कारागृह विभाग में हाल में मंजूर पदों के अलावा नए 2 हजार पद निर्माण किए जाने वाले है. इसके मुताबिक शुक्रवार को गृह विभाग ने इसे मंजूरी देते हुए आदेश जारी किया है. इस कारण कारागृह में रिक्त पदों की समस्या हल होने के संकेत माने जा रहे हैं.
कारागृह के रिक्त पद, कैदियों की संख्या अधिक, डेढ वर्ष में 8 हजार कैदी बढे आदि खबरें अब तक अखबारों में प्रकाशित कर अधिकारी-कर्मचारियों के रिक्त पदों की समस्या राज्य शासन के प्रकाश में लाई गई है. आखिरकार गृहविभाग के उपसचिव विनायक चव्हाण के हस्ताक्षर से शुक्रवार को अस्तित्व में रहे पदों के अलावा विविध संवर्ग में नए 2 हजार पद निर्माण करने का शासन ने आदेश जारी किया है.

* इस तरह मिली 2 हजार नए पदों को मंजूरी
– राजपत्रित गट ‘अ’: 1 विशेष कारागृह महानिरीक्षक, 2 अधीक्षक मध्यवर्ती कारागृह, 7 मानस शास्त्रज्ञ, 16 मनोरोगी शास्त्रज्ञ.

– राजपत्रित गट ‘ब’: 7 जिला कारागृह अधीक्षक, 9 वैद्यकीय अधिकारी (श्रेणी-2), 2 सहायक/प्रशासन अधिकारी.

– अराजपत्रित गट ‘क’ : 26 वैद्यकीय अधिकारी (श्रेणी-3), 5 कार्यालय अधीक्षक, 45 जेल अधिकारी (श्रेणी-1), 116 जेल अधिकारी, 31 मिश्रित, 12 वरिष्ठ लिपिक, 31 लिपिक, 7 प्रयोगशाला तंत्रज्ञ, 56 सुबेदार, 277 हेड काँस्टेबल, 1370 कारागृह सिपाही (महिला-पुरुष) तथा 10 परिचालक.

Related Articles

Back to top button