अमरावती

आंगणवाडी सेविकाओं को २ हजार रुपए भाईदूज भेंट

पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर (Yashomati Thakur) की सराहनीय पहल

अमरावती/दि. १३ – एकात्मिक बालविकास योजना के तहत आंगणवाडी सेविका, सहायक व मिनी आंगणवाडी सेवका को दीपावली के अवसर पर भाईदूज की भेंट दी गई. इसके अंतर्गत २ हजार रुपए देने का फैसला लेकर इस बारे में महिला तथा बालविकास विभाग व्दारा आदेश भी जारी किये गए, ऐसी जानकारी पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने दी.
राज्य में ९३ हजार ३४८ आंगणवाडी सेविका, ८८ हजार ३५३ आंगणवाडी सहायक तथा ११ हजार ३४१ मिनी आंगणवाडी सेविकाओं को २ हजार रुपए भाईदूज व दीपावली की भेंट दी जाएगी. इसके लिए ३८ करोड, ६१ लाख रुपए की निधि वितरित की जाएगी. पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने बताया कि कोरोना महामारी के लॉकडाउन काल में अभूतपूर्व स्थिति पैदा होने के बाद भी बालकों तथा माताओं को पोषण आहार, कुपोषण का खतरा होने के बाद भी आंगणवाडी सेविकाआें ने घर जाकर पोषण आहार पहुंचाया, स्थलांतरित मजदूरों के बच्चों की चिंता थी, उसे पोषाआहार महाकार्यक्रम में महाराष्ट्र ने देश में सबसे अव्वल स्थान प्राप्त किया है. कोविड मुक्त महाराष्ट्र के लिए मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी अभियान में भी घर-घर पहुंचकर आंगणवाडी सेविकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. उनकी दीपावली अच्छी हो, इसके लिए दीपावली से पूर्व भाईदूज भेंट देने की जानकारी इस समय पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने दी.

Related Articles

Back to top button