अमरावती/दि.20– आज मनपा आयुक्त डॉ. आष्टीकर के आदेश पर उपायुक्त डॉ. सीमा नैताम की उपस्थिति में मध्य झोन क्रमांक 2 राजापेठ अंतर्गत राजकमल से राजापेठ, नेहरु मैदान व रुख्मिणी नगर परिसर में डस्टबीन के इस्तेमाल को लेकर अभियान चलाया गया. इस अभियान में दुकानदार, हॉकर्स, हॉल व फुल विक्रेताओं को डस्टबीन रखना अनिवार्य रहने का कहते जिन दुकानदारों ने डस्टबीन नहीं रखीं, ऐसे 4 हॉकर्स और विक्रेताओं से प्रत्येकी 500 रुपए ऐसा 2 हजार रुपए का जुर्माना वसूला.
शहर के सभी दुकानदारों को डस्टबीन रखना अनिवार्य किया गया है. यदि कोई दुकानदार, हॉकर्स, फल विक्रेता, फुल विक्रेता व अन्य विक्रेता डस्टबीन नहीं रखेंगे, तो उन पर स्वच्छता विभाग द्बारा दंडात्मक कार्रवाई की जाएंगी. ऐसी जानकारी उपायुक्त डॉ. सिमा नैताम ने दी. इस अभियान में स्वास्थ्य अधिक्षक बुरे, स्वास्थ्य निरिक्षक पलसकर, योगेश कंडारे, बिटप्यून अमर चंडाले ने हिस्सा लिया.