अमरावती

बियाणी कॉलेज में 2 हजार छात्र करेंगे योग

कॉमन योगा प्रोटोकॉल का प्रात्यक्षिक

अमरावती/दि.20– अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ व ब्रजलाल बियाणी साइंस कॉलेज, जेसीआई अमरावती गोल्डन द्बारा 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में नारायणदास लढ्ढा हाईस्कूल व भवरीलाल सामरा इंग्लिश स्कूल के 2 हजार छात्र व पालक योगाभ्यास करेंगे. 8वें आंतर्राष्ट्रीय योगा दिन पर्व पर कॉमन योगा प्रोटोकॉल का प्रात्यक्षिक लिया जाएंगा.
आझादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर्व पर आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार अखिल भारतीय शिक्षक महासंघ द्बारा 21 जून को आंतर्राष्ट्रीय योग दिन मनाया जाता है. योग से शारिरीक, मानसिक, सामाजिक व अध्यात्मिक लाभ होकर नवचैतन्य, आनंद उत्साह तथा स्फूर्ति मिलती है. योग यह एक उपचार पद्धति है. जिसका महत्व समूचे विश्व में बढ रहा है. इस वर्ष का योग महोत्सव ब्रजलाल बियाणी कॉलेज ग्राउंड रवि नगर में सुबह 6 से 7 बजे तक आयोजित है. सभी योग प्रेमी इसका लाभ लें, यह अपील आयोजकों द्बारा की गई है.

Related Articles

Back to top button