व्यापारी के घर से ढाई लाख नगद समेत २ तोले सोना चोरी
नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के सहारा नगर की घटना

-
पुलिस कर रही चोर की सरगर्मी से तलाश
अमरावती/दि.५ – इस समय शहर में चोरों का गिरोह सक्रीय है. आये दिन किसी न किसी घर या दुकान को निशाना बना रहे है, ऐसी ही एक घटना नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के सहारा नगर में घटी. चोरों ने एक व्यापारी के घर पर निशाना साधते हुए ढाई लाख रुपए नगद के साथ दो तोले सोना चुरा लिया. शिकायत के बाद पुलिस चोर की सरगर्मी से तलाश शुरु है.
मिली जानकारी के अनुसार नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के सहारा नगर निवासी रिजवान खान साजिद खान विगत २९ सितंबर को अपने परिवार के साथ अचलपुर गए थे. शनिवार की रात १ बजे जब वे अपने घर वापस लौटे तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला दिखाई नहीं दिया. घर में जाकर देखा तो सभी कमरे का सामान अस्तव्यस्त पडा था. अज्ञात चोर ने घर में रखी अलमारी से ५०० रुपए के नोटों के पांच बंडल याने २ लाख ५० हजार रुपए नगद और पांच ग्राम सोने के झूमके, दो तोले सोने का हार ऐसे करीब तीन लाख रुपए का माल चुरा लिया. रिजवान खान की सूचना पर नागपुरी गेट पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ दफा ३५४, ३५७, ३८० के तहत अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की है.