अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

2 दुपहिया चोर चढे पुलिस के हत्थे

ग्रामीण एलसीबी ने लिया हिरासत में

अमरावती/दि.17 – जिला ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा के पथक ने चांदूर रेल्वे उपविभाग में पेट्रोलिंग के दौरान मिली सूचना के आधार पर सावंगी मग्रापुर गांव में छापा मारकर चोरी की दुपहिया बेचने का प्रयास कर रहे शेख चांद शेख रज्जाक (22) व नितिन रामकृष्ण सूर्यवंशी (26, दोनों सावंगी मग्रापुर निवासी) को अपनी हिरासत मेें लिया. साथ ही उनके पास से चोरी के तीन दुपहिया वाहन भी जब्त किये. पता चला है कि, इन दोनों चोरों ने नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र से तीन तथा चांदूर रेल्वे पुलिस थाना के पलसखेड से एक दुपहिया वाहन को छुडाया था. जिसके चलते ग्रामीण एलसीबी ने इन दोनों चोरों को जब्त माल सहित नांदगांव खंडेश्वर पुलिस के हवाले कर दिया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के नेतृत्व तथा अपराध शाखा के पीआई किरण वानखडे के मार्गदर्शन में पीएसआई सागर हटवार, पोहेकां सैय्यद अजमर, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, नापोकां सचिन मसांगे व चालक पोहेकां संजय प्रधान सहित साइबर पुलिस के दल द्वारा की गई.

Back to top button