2 दुपहिया चोर चढे पुलिस के हत्थे
सिटी कोतवाली पुलिस ने लिया हिरासत में

अमरावती/दि.30 – स्थानीय जे एण्ड डी मॉल (जोशी मार्केट) से दुपहिया चोरी के मामले की जांच करते हुए कोतवाली पुलिस ने प्रतिक अरुण रोहनकर (26, स्वागतम कालोनी, अम.) तथा विशाल देवराव मेहरे (19, इंदिरा नगर, वर्धा) नामक दो वाहन चोरों को अपनी हिरासत में लिया है. जिनके पास से चोरी के 3 दुपहिया वाहन भी बरामद किए गए.
इस संदर्भ में पुलिस द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों वाहन चोरों से बजाज पल्सर-220 क्रमांक एमएच-30/बी-7759, हिरोहोंडा स्प्लेंडर एमएच-27/एयू-6049 व स्प्लेंडर प्लस एमएच-27/एजे-1251 ऐसे तीन दुपहिया वाहन जब्त किए गए. यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, सहायक पुलिस आयुक्त भारत गायकवाड व पुलिस निरीक्षक रमेश टाले के मार्गदर्शन में पीएसआई बालाजी वलसने, पीएसआई रवींद्र काले, नापोकां दीपक श्रीवास, पोकां रफीक खान, मंगेश दीघेकर तथा चालक पोकां शंतनु बारतकर के पथक द्बारा की गई.