अमरावती

येवदा में 2 को करेंगे आत्मदहन

ग्रापं के विरूध्द आंदोलन की चेतावनी

दर्यापुर/दि.28– येवदा ग्राम पंचायत के लापरवाह कामकाज की वजह से बढ रही साफ सफाई की समस्या सहित अन्य प्रश्न के लिए प्रदीप वडतकर ने 2 अक्तूबर को आत्मदहन की चेतावनी दी हैं. उनके साथ विलास केसर, अहसानोद्दीन , पंकज कैकाडी, अहमद खान, गणेश इंगले, प्रशांत चौधरी, युनूस शाह भी अन्न त्याग आंदोलन में सहभागी होंगे. उनका कहना रहा कि दर्यापुर तहसील की सबसे बडी ग्राम पंचायत रहने के बावजूद यहां ढेर सारी समस्याएं रही है. ग्राम पंचायत प्रशासन की कथित लापरवाही के कारण समस्याएं बढ रही है. इसलिए आंदोलन का कदम उठाना पड रहा है. वडतकर ने ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने आत्मदहन का अल्टीमेटम किया.

Back to top button