अमरावती

भीम आर्मी के २० कार्यकर्ता नामजद

बगैर अनुमति कैंडल मार्च निकालने का मामला

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – बगैर अनुमति लिये हाथरस में हुए बलात्कार व हत्याकांड के निषेध में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन चौक परिसर से कैंडल मार्च निकाला. जिलाधीश के आदेश का उल्लंघन करने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने भीम आर्मी के करीब २० कार्यकर्ताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है. मनीष पुंडलिक साठे (४०, गणेश कॉलोनी), प्रवीण भीमराव बनसोड (३६, बेनोडा), मुकेश तंबोसे (३८, बेलपुरा), प्रवीण खंडारे (४०, चवरे नगर), अर्जुन इंगोले (३९, माताखिडकी) के अलावा करीब १५ कार्यकर्ताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया. सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन चौक पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस में हुए बलात्कार व हत्याकांड के निषेध में कैंडल मार्च निकालकर जोरदार नारेबाजी की. उनसे अनुमति के बारे में पूछे जाने पर कार्यकर्ताओं के पास किसी तरह की अनुमति नहीं थी. कोविड-१९ के बारे में दी गई सूचना के अनुसार जिलाधिकारी व्दारा जारी आदेश का भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन चौक पर जमा होकर उल्लंघन किया. इसपर सिटी कोतवाली पुलिस ने २० कार्यकर्ताओं के खिलाफ दफा १८८, सहधारा १३५ के तहत अपराध दर्ज कर मामले की तहकीकात पुलिस निरीक्षक गजानन राजमलु कर रहे है.

Related Articles

Back to top button