अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

इर्विन में 20 बेड का आयसीयू शीघ्र

होगा रेफर का काम कम

* सिविल वर्क पूर्ण, उपकरण लगाए जा रहे
अमरावती/ दि. 21 – जिला सामान्य अस्पताल इर्विन को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संलग्न कर दिया गया है. यहां वार्ड क्रमांक 8 में 20 बेड का आयसीयू तैयार किया गया है. यह आयसीयू शीघ्र कार्यरत होने की जानकारी देते हुए अस्पताल सूत्रों ने बताया कि इसके कार्यरत होने से अस्पताल से अन्यत्र पेशेंट भेजे जाने के मामले कम हो जायेगे. शीघ्र यह कार्य पूर्ण हो जायेगा. उधर 50 बेड का नया प्रसूति और बाल रोग विभाग भी तैयार किया गया है. जिससे शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के द्बितीय वर्ष के विद्यार्थियों के सत्रारंभ से पहले उसके भी कार्यान्वित होने की पूर्ण संभावना अधिकृत सूत्रों ने अमरावती मंडल से बातचीत में आज दोपहर व्यक्त की.
* रोजाना सैकडों रूग्ण आते
जिला अस्पताल में उपचार के लिए रोजाना सैकडों रूग्ण आते हैं. देहाती भागों से गंभीर रूग्ण को जिला अस्पताल रेफर किया जाता है. अस्पताल को अतिदक्षता विभाग में मात्र 6 बेड होने से रेफर मरीज को अन्यत्र रेफर करना पडता. किंतु पिछले वर्ष जिला अस्पताल को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जीएमसी से जोड दिया गया. जिसके बाद यहां वार्ड क्रमांक 8 में नया अति दक्षता विभाग बनाया गया. एक साथ 20 मरीज यहां अति दक्षता निगरानी में रह सकेंगे.
* प्रसूति विभाग का भी कार्य पूर्ण
जिला अस्पताल के वरिष्ठ मेडिकल अधिकारियोें ने बताया कि 50 बेड का प्रसूति विभाग लगभग बनकर तैयार है. जहां कभी शल्य चिकित्सक की केबिन थी, वहां यह विभाग तैयार हो गया है. फिलहाल यहां बर्न केसेस का उपचार शुरू है.
* जिलाधीश ने देखा हाल
पिछले दिनों जिलाधीश सौरभ कटियार यहां हो रहे नवनिर्माण और सुविधाओं का अवलोकन करने पहुंचे थे. जीएमसी के डीन डॉ. किशोर इंगोले और जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले ने कलेक्टर महोदय को प्रस्तावित सुविधा और बदलावों की जानकारी दी. बता दे कि शहर में पिछले वर्ष जिला स्त्री अस्पताल परिसर में जीएमसी प्रारंभ हो गई है. उसके पहले वर्ष के छात्र अब अगले वर्ष की पढाई करेंगे. उन्हें मरीजों की जरूरत को देखते हुए 7 वर्ष के लिए इर्विन को जीएमसी से जोडा गया है.

Back to top button