अमरावतीमहाराष्ट्र

वार्ड 8 में 20 बेड का आईसीयू

इर्विन तैयार हो रहा मेडिकल कॉलेज हेतु

अमरावती /दि.4– जिला सामान्य अस्पताल अब चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन हो गया है. अत: अस्पताल में अनेक परिवर्तन किये जा रहे है. सुविधाएं बढाई जा रही है. वार्ड क्रमांक 8 में 20 बिस्तरों वाला अतिदक्षता विभाग तैयार हो रहा है. काम शुरु हो गया है. फिलहाल वार्ड के मरीजों को 13 नंबर में शिफ्ट किया गया है.
जानकारी के अनुसार इसी वर्ष 2024-25 के सत्र में चिकित्सा महाविद्यालय शुरु करने की हलचल तेज है. जीएमसी से संलग्न 430 बेड के अस्पताल को मान्यता मिली है. जीएमसी के लिए अलग से भवन का निर्माण होने मेें वक्त लगेगा. इसलिए अगले 7 वर्षों के लिए जिला अस्पताल और अन्य सरकारी अस्पताल के परिसर में जीएमसी के लिए अस्पताल शुरु होगा. बता दें कि, जीएमसी की पद भरती को भी मान्यता मिल गई है.

Back to top button