धामणगांव रेल्वे/प्रतिनिधि दि.१४ – शहर में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से युध्दस्तर पर उपाय योजना की जा रही है. वहीं माहेश्वरी हितकारक संघ द्वारा भी २० बेड का आयसोलेशन कक्ष स्थापित किया गया है. माहेश्वरी समाज के किसी भी व्यक्ति को होम आयसालेट में परेशानी न हो इस उद्देश को लेकर माहेश्वरी भवन यहां पर आयसोलेशन कक्ष स्थापित किया गया है.
माहेश्वरी हितकारक संघ द्वारा स्थापित आयसोलेशन कक्ष में सभी प्रकार की सुविधाए उपलब्ध करवाई गई है. जिसमें २० बेड उपलब्ध है और यहां पर सभी सुविधाएं नि:शुल्क है. इस सेवाभावी कार्य में माहेश्वरी हितकारक संघ के अध्यक्ष मनीष मुंधड़ा, उपाध्यक्ष प्रसन्न भंडारी, सचिव गिरीश भुतड़ा, सहसचिव दीपक राठी, कोषाध्यक्ष सुभाष मुंधडा तथा कार्यकारिणी सदस्य दीपक केला, तरूण राठी, राजेश झंवर, राधेश्याम मुंधडा, प्रवीण पनपालिया, योगेश मुंधडा, आकाश पनपालिया, अभय मुंधड़ा, संतोष राठी, दर्शन राठी, राधेश्याम चांडक ने योगदान दिया.