पीडीएमसी में 20 से शिविर, होेंगे मुफ्त ऑपरेशन
शिवाजी के अध्यक्ष देशमुख ने दी जानकारी
* हार्ट, रेटीनोपैथी, एन्जीओग्राफी, एन्जीओप्लास्टी भी
अमरावती/दि.15 – भाउसाहब पंजाबराव देशमुख की 124 वीं जयंती उपलक्ष्य आगामी 20 से 27 दिसंबर दौरान भाउसाहब देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय व रुग्णालय में अनेक बीमारियों की नि:शुल्क जांच तथा आवश्यकता पडने पर शल्यक्रिया की जाएगी. जिसमें हार्ट, रेटीनोपैथी, एन्जीओग्राफी, एन्जीओप्लास्टी का भी समावेश है. ऐसी जानकारी आज दोपहर पीडीएमसी सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने दी. इस समय उपाध्यक्ष एड. गजानन पुंडकर, एड. जयवंत पाटील पुसदेकर, कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, प्रा. सुभाष बनसोड, अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख, संचालक डॉ. पद्माकर सोमवंशी, अनंतराव टाले आदि उपस्थित थे.
* इन बीमारियों का समावेश
8 दिनों के शिविर में हार्ट, रेटीनोपैथी, एन्जीओग्राफी, एन्जीओप्लास्टी, मिरगी, मेमोग्राफी, लेप्रोस्कोपी, मधुमेह, हृदयरोग, रक्तदाब, कर्करोग निदान, बालदमा आदि बीमारियों के संदर्भ में शिविर आयोजित किए जाने की जानकारी भैयासाहब देशमुख ने दी. उन्होंने बताया कि, जयंती उत्सव के कारण मरीज के पंजीयन शुल्क, भरती शुल्क, बेड चार्जेस, ऑपरेशन चार्जेस निरस्त कर दिए गए हैं अर्थात नि:शुल्क है.
* सुपर स्पेशालिटी समकक्ष
अध्यक्ष देशमुख ने बताया कि, पीडीएमसी रुग्णालय की बेड संख्या 500 से बढाकर 830 हो गई है. शीघ्र ही यह 1 हजार बेड की हो जाएगी. कुल 26 वार्ड, 19 ऑपरेशन थिएटर है. अनेक प्रकार की बीमारियां यहां ठीक की जा रही है. कह सकते है कि, सुपर स्पेशालिटी की सभी यूनिट उपलब्ध है. संस्था उनका अपग्रेडेशन भी करने जा रही है. ब्लड बैंक, ऑक्सिजन प्लाँट, मदर मिल्क बैंक, कॉर्निया ट्रान्सप्लान्ट सेंटर, पेन क्लिनीक, हिमोडायलॉसिस, एनआईसीयू, कॉर्डिक आईसीयू आदि अनेक सुविधाएं उपलब्ध है. पेईंग वार्ड की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है. 2 एम्बुलेंस और ग्रामीण तथा शहरी स्वास्थ्य केंद्र में जाने-जाने के लिए 3 बसेस का इंतजाम है.
* एमबीबीएस की 150 सीटें
देशमुख ने बताया कि, पीडीएमसी में फिलहाल एमबीबीएस अभ्यासक्रम की प्रवेश क्षमता 150 है. पदव्युत्तर पदवी अभ्यासक्रम सभी विषयों में शुरु हो गए है. उसकी 65 सीटें है. जल्द ही किडनी ट्रान्सप्लान्ट, टोटल नी व हिप रिप्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध करवाना लक्ष्य है.
* हुई दुर्लभ हृदय शल्यक्रिया
हर्षवर्धन देशमुख ने बताया कि, अस्पताल में महात्मा ज्योतिबा फुले योजनांतर्गत नि:शुल्क बायपास शस्त्रक्रिया की शुुरुआत हो गई है. गत 2 दिसंबर को ही मूर्तिजापुर के मरीज की पहली सीवीटीएस सर्जरी की गई. इस मरीज के हृदय की तीन धमनियों में टीवीडी ब्लॉकेजेस पाए गए थे. सर्जन डॉ. सुधीर धांडे, भूलतज्ज डॉ. अविनाश भडांगे तथा पीडीएमसी के तज्ञ चिकित्सकों की टीम ने शस्त्रक्रिया सफल की. 5 घंटे चली शस्त्रक्रिया पश्चात थोडा आराम करने के बाद मरीज पूर्ण रुप से स्वस्थ हो गया है.