* जिले में 14 हजार के करीब मशीन
अमरावती/दि.22- लोकसभा चुनाव की प्रशासकीय तैयारी आरंभ हो गई है. जिले में 2900 नई इवीएम मंगाई गई है. विद्यापीठ रोड पर बनाए गए नए रुम में इन्हें रखा गया है. सूत्रों ने बताया कि लगभग 20 इंजीनियर ने इवीएम की प्राथमिक जांच फर्स्ट लेवल चेकिंग कर ली है. बैंगलोर से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. कंपनी के ही यह अभियंता आए हैं. जांच में कुछ इवीएम में फॉल्ट नजर आया. उन्हें साइड कर लिया गया है. उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव अगले बरस अप्रैल-मई में हो सकते हैं. इसके लिए तैयारी शुरु की गई है. सूत्रों की माने तो नए जिलाधीश सौरभ कटियार तथा चुनाव अधिकारी उपजिलाधीश शिवाजी शिंदे ने भी इवीएम की तैयारी का अवलोकन किया है. आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. इवीएम की सुरक्षा पर सर्वाधिक ध्यान दिया जा रहा है. यह भी बताया गया कि लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव साथ-साथ कराए जाने पर भी भरपूर मात्रा में इवीएम उपलब्ध है.
* जिले में 4178 वीवी पैट
जिले में कंट्रोल यूनिट की कुल संख्या 3926 हो गई है. जांच में 33 यूनिट खराब पाई गई है. पिछले दिनों पांच हजार नई बैलेट यूनिट मंगाई गई थी. जिससे इस मशीन की संख्या 6757 जा पहुंची है. इसमें भी 83 में कुछ बिगाड़ देखा गया है. 4178 वीवी पैट है. 74 वीवी पैट खराब पायी गई. खराब यूनिट साइड में कर दी गई है. वीवी पैट की कुछ मशीन भारत इले. लि. से और मंगाई जा रही है.
* 5 जनवरी को वोटर लिस्ट
2024 के चुनाव हेतु 1 अक्तूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युुवकों को मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा. इसलिए प्रारुप मतदाता सूची 17 अक्तूबर को प्रकाशित करने का कार्यक्रम है. उस पर 30 नवंबर तक आक्षेप दर्ज किए जा सकेंगे. अंतिम मतदाता सूची 5 जनवरी को प्रकाशित होने की जानकारी चुनाव विभाग ने दी है.