अमरावतीमहाराष्ट्र

यूरिया मिश्रित पानी पीने से 20 बकरियों की मौत

काकडा ग्राम की घटना, एक दर्जन बकरियों की हालत गंभीर

अचलपुर /दि.26– अचलपुर तहसील के काकडा गांव में शुक्रवार 25 अप्रैल को सुबह टंकी का यूरिया मिश्रित पानी पीने से 20 से अधिक बकरियों की मृत्यु हो गई तथा 12 से अधिक बकरियों की हालत गंभीर है.
काकडा गांव के कुछ लोग परिवार का पेट भरने के लिए पशुपालन करते है. उनकी बकरियां एक व्यक्ति चराने के लिए ले जाता है. हमेशा की तरह वह व्यक्ति बकरियों को चराने के लिए लेके गया. इन बकरियों ने खेत के टंकी में रहा पानी पिया. पश्चात कुछ बकरियों की तत्काल तडपकर मृत्यु हो गई और कुछ बकरियों की हालत खराब हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सरपंच संगीता अपाले, उपसरपंच और गांव के नागरिक घटनास्थल पहुंच गये. कुछ लोगों ने घर से पानी लाकर बकरियों को पिलाया. इसके अलावा पशु संवर्धन विभाग को फोन कर डॉक्टरों के दल को बुलाया. पशु संवर्धन विभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर मृत बकरियों की वैद्यकीय जांच की. पोस्टमार्टम होने के बाद संबंधितों को शासकीय सहायता मिल सकती है क्या, यह देखा जाने वाला है.

Back to top button